HCL Technologies के संस्थापक शिव नादर ने कंपनी के प्रबंध निदेशक (एमडी) के पद से इस्तीफा दे दिया. अब वह कंपनी के बोर्ड के स्ट्रैटिजिक एडवाइजर और मानद चेयरमैन होंगे.
शिव नादर ने छोड़ा पद
HCL Technologies ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि शिव नादर ने कंपनी के चीफ स्ट्रैटेजी ऑफिसर (सीएसओ) और एमडी पद से इस्तीफा दे दिया. उनका इस्तीफा 19 जुलाई से ही प्रभावी हो गया है.
HCL को मिलता रहेगा अनुभव का लाभ
HCL Technologies ने कहा कि कंपनी सलाहकार के तौर पर उनके ज्ञान और अनुभव का लाभ उठाना जारी रखेगी. इसे लेकर कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की सोमवार को बैठक हुई. कंपनी के बोर्ड ने शिव नादर का त्यागपत्र स्वीकार कर लिया.
बोर्ड ने उन्हें कंपनी का मानद चेयरमैन और बोर्ड का स्ट्रैटिजिक एडवाइजर नियुक्त किया है. उनका ये नया कार्यकाल 20 जुलाई 2021 से प्रभावी होगा.
पिछले साल बेटी को सौंपी जिम्मेदारी
नादर पिछले साल जुलाई में ही कंपनी के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे चुके हैं. उनकी बेटी रोशनी नादर मेहरोत्रा ने उनकी जगह कंपनी की जिम्मेदारी संभाली है. रोशनी देश में किसी लिस्टेड आईटी कंपनी की चेयरमैन बनने वाली पहली महिला है.
इंजीनियरिंग से शुरू किया करियर
नादर ने अपना करियर पुणे में वॉलचंद ग्रुप कूपर इंजीनियरिंग के साथ शुरू किया. इसके बाद 1967 में उन्होंने सात साथियों के साथ मिलकर माइक्रोकॉप कंपनी बनाई और उसे बाद में टेलीडिजिटल कैलकुलेटर को बेच दिया. 1976 में उन्होंने HCL की स्थापना की.
ऐसे शरू किया HCL
नादर ने 1976 में HCL को शुरू करने का प्लान बनाया था. तब दिल्ली क्लोथ मिल्स यानी DCM में लंच टाइम में वहां काम करने वाले 6 यंगस्टर्स मिलकर एक प्लान बना रहे थे. ये प्लान था नौकरी छोड़कर अपनी कंपनी शुरू करने का. इन यंगस्टर्स में से एक थे 30 साल के इंजीनियर और तमिलनाडु से आए शिव नादर, जिन्होंने इन्हीं छह दोस्त के साथ मिलकर HCL शुरू की.
IBM की पूर्व अधिकारी भी बोर्ड में शामिल
HCL के बोर्ड में वनिता नारायणनन को शामिल किया गया है. वह इससे पहले IBM में काम कर चुकी हैं. नाारायणन बोर्ड में एडिशनल डायरेक्टर होंगी और स्वतंत्र निदेशक के तौर पर काम करेंगी. उनका कार्यकाल 19 जुलाई से प्रभावी हो गया है.
सी. विजयकुमार होंगे नए एमडी
कंपनी के प्रेसिडेंट और सीईओ सी. विजयकुमार को कंपनी का नया एमडी बनाया गया है. इसके अलावा वह कंपनी के सीईओ भी बने रहेंगे. उनका कार्यकाल भी 20 जुलाई से प्रभावी होगा.
ये भी पढ़ें: