scorecardresearch
 

शेयर बाजार में निवेश का मौका, खुल गया Shriram Properties का IPO

Shriram Properties IPO: रियल एस्टेट कंपनी श्रीराम प्रॉपर्टीज का आईपीओ निवेश के लिए आज यानी 8 दिसंबर, बुधवार को खुला है. कंपनी इस आईपीओ के द्वारा करीब 600 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है.

Advertisement
X
एक और आईपीओ में निवेश का मौका (फाइल फोटो)
एक और आईपीओ में निवेश का मौका (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आज से आईपीओ में निवेश का मौका
  • एंंकर निवेशकों से अच्छी रकम मिली

रियल एस्टेट कंपनी श्रीराम प्रॉपर्टीज का आईपीओ (Shriram Properties IPO) निवेश के लिए आज यानी 8 दिसंबर, बुधवार को खुला है. यह 10 दिसंबर, शुक्रवार को बंद होगा. कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 113 से 118 रुपये तय किया है.

Advertisement

कंपनी इस आईपीओ के द्वारा करीब 600 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. छोटे निवेशकों को 125 शेयरों के एक लॉट के लिए इसमें कम से कम 14,750 रुपये का निवेश करना होगा. कंपनी 250 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी और 350 करोड़ का ऑफर फॉर सेल यानी पुराने शेयर बेचे जाएंगे. 

कंपनी ने छोटे निवेशकों से पहले ही एंकर इन्वेस्टर्स से करीब 268 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं. ग्रे मार्केट में इसके शेयर 20 से 25 रुपये के प्रीमियम पर चल रहे हैं. 

कितने करोड़ का IPO?

श्रीराम प्रापर्टीज पहले बिक्री के लिए 550 करोड़ रुपये के पुराने शेयरों की पेशकश (OFS) करने वाली थी, लेकिन बाद में उसे घटाकर 350 करोड़ रुपये कर दिया गया. इस तरह आईपीओ का आकार भी 800 करोड़ रुपये से कम होकर 600 करोड़ रुपये हो गया है.

Advertisement

कंपनी ने बताया कि आईपीओ में 250 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयरों के अलावा बिक्री के लिए रखे गए (OFS) 350 करोड़ रुपये के पुराने शेयर भी शामिल होंगे. 

बिक्री के लिए रखे जाने वाले (ओएफएस) शेयरों में ओमेगा टीसी साब्रे होल्डिंग्स 90.95 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की बिक्री करेगी, जबकि टाटा कैपिटल फाइनेंशियल सर्विसेज 8.34 करोड़ रुपये के शेयर बेचेगी. इस कंपनी की दक्षिण भारत के रियल एस्टेट बाजार में अच्छी मौजूदगी है. 

इस हफ्ते चार IPO 

इस हफ्ते आपको शेयर बाजार में उतरने यानी निवेश की शुरुआत के लिए कई मौके मिल रहे हैं. इस हफ्ते चार कंपनियां अपना इनीश‍ियल पब्लिक ऑफर (IPO) लेकर आ रही हैं. इन आईपीओ के द्वारा आप भी शेयर बाजार में उतरने और अच्छा मुनाफा हासिल करने का मौका हासिल कर सकते हैं. 

श्रीराम प्रॉपर्टीज (Shriram Properties) के अलावा इस हफ्ते रेटगेन ट्रैवल (RateGain Travel), मैप माय इंडिया ((MapmyIndia-CE Info Systems) और मेट्रो ब्रैंड्स (Metro Brands) अपना आईपीओ लेकर आ रही हैं.

 

 

Advertisement
Advertisement