शुभमन गिल...भारतीय क्रिकेट टीम का नया सुपरस्टार...जिसने न्यूजीलैंड के खिलाफ ताबड़तोड़ अंदाज में दोहरा शतक जड़ इतिहास रच दिया. गिल ने 149 बॉल पर 208 रनों की पारी खेली. इस दौरान 19 चौके और 9 छक्के जमाए. 23 साल के शुभमन गिल (Shubman Gill) अपनी पारी से पूरी दुनिया में छा गए हैं. मैदान पर खेली उनकी धमाकेदार पारी ने एक ब्रॉन्ड के रूप में उन्हें नई पहचान दे दी है. ये संभव है कि आने वाले दिनों में शुभमन को दिग्गज कंपनियां अपना ब्रॉन्ड एंबेसडर घोषित कर दें. न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से पहले श्रीलंका के विरुद्ध भी गिल ने शानदार शतक जड़ा था. युवा बल्लेबाज गिल करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं. उनके पास कई लग्जरी कारें भी हैं.
अंडर-19 वर्ल्ड से छाए गिल
शुभमन गिल अंडर 19 विश्व कप 2018 में अपनी शानदार बल्लेबाजी के बदलौत सुर्खियों में आए थे. इसके बाद आईपीएल से होता हुआ उनके करियर का सफर टीम इंडिया तक पहुंचा. न्यूजीलैंड के खिलाफ 2019 में गिल ने इंटरनेशल क्रिकेट में डेब्यू किया था. इसके बाद टेस्ट क्रिकेट में उनका डेब्यू ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न के मैदान पर दिसंबर 2022 में हुआ. गिल ने लगातार अपने खेल से प्रभावित किया. कुछ मैच उनके लिए खराब भी गुजरे, लेकिन टीम मैनजमेंट उनके पीछे खड़ा रहा, जिसका नजीता दोहरे शतक रूप में नजर आया है.
कितनी है संपत्ति?
रिपोर्ट्स के अनुसार, शुभमन गिल लगभग 31 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं. BCCI के कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार, ग्रेड सी अनुबंध के तहत गिल को हर साल एक करोड़ रुपया मिलता है. इसके अलावा विज्ञापन और आईपीएल से उनकी कमाई होती है. शुभमन गिल के पास एक रेंज रोवर SUV और एक Mahindra Thar भी है. गिल को गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 के लिए होने वाली नीलामी से पहले 8 करोड़ रुपये में खरीदा था.
'मैं बेसब्री से इंतजार कर रहा था'
गिल वनडे इंटरनेशनल में दोहरा शतक जड़ने वाले दुनिया के आठवें और कुल पांचवें भारतीय बल्लेबाज रहे. इस यादगार पारी के लिए गिल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. अपनी पारी के बारे में शुभमन गिल ने प्राइज सेरेमनी में कहा, 'मैं बेसब्री से इंतजार कर रहा था कि मैं बाहर जाऊं और वह करके दिखाऊं जो मैं करना चाहता हूं. विकेट गिरने के चलते मैं खुलकर बैटिंग करना चाहता था, लेकिन मुझे खुशी है कि मैं अंत में ऐसी बैटिंग कर पाया.'
'200 के बारे में नहीं सोच रहा था'
शुभमन गिल ने आगे कहा, 'वास्तव में 200 के बारे में नहीं सोच रहा था, लेकिन एक बार जब मैंने 47वें ओवर में छक्के लगाए, तो मुझे लगा कि मैं कर सकता हूं. इससे पहले मैं उन्हीं गेंदों को खेल रहा था जो मेरे पास आ रही थी. ईशान किशन सबसे अच्छे दोस्तों में से एक है. मैं वहां था जब उसने अपना वनडे दोहरा शतक बनाया था और यह स्पेशल था. अच्छा लगता है जब आप कुछ करना चाहते हैं और यह नियमित रूप से हो रहा है. मैं इस प्रदर्शन से पूरी तरह संतुष्ट हूं.'