Sidhu Moosewala Net Worth: पंजाब के गायक सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इससे एक दिन पहले ही पंजाब सरकार ने उनकी सुरक्षा वापस ली थी. मूसेवाला पर मनसा जिले के जवाहरके गांव के पास फायरिंग हुई थी. सिद्धू मूसेवाला का गायकी के साथ-साथ विवादों से भी नाता था. उनकी एक गाने की फीस कई लाख रुपये थी और उन्हें महंगी गाड़ियों का भी शौक था. जानें उनकी नेटवर्थ कितने करोड़ की थी....
महंगी गाड़ियों के शौकीन मूसेवाला
सिद्धू मूसेवाला जहां अपने गानों में गाड़ियों की चमक-दमक और शानो शौकत दिखाते थे. असल जिंदगी में भी उनके कार कलेक्शन (Sidhu Moosewala Car Collection) में कई महंगी गाड़ियां थीं. वहीं बाइक के मामले में सिद्धू के कलेक्शन में (Sidhu Moosewala Bike Collection) बुलेट जैसी मोटरसाइकिल भी शामिल है.
मूसेवाला ने हाल के पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर आम आदमी पार्टी के विजय सिंगला के खिलाफ चुनाव भी लड़ा था. इस दौरान उन्होंने अपने हलफनामे में Toyota Fortuner और Jeep जैसी महंगी SUV होने की जानकारी दी थी. इसके अलावा सिद्धू सिंह मूसेवाला को अलग-अलग मौकों पर काले और सफेद रंग की Range Rover से आते-जाते भी देखा गया है. उनके सोशल मीडिया और अन्य स्रोतों के मिली जानकारी के मुताबिक उनके पास Isuzu D-Max, Mercedes AMG 63 और Mustang जैसी कार भी हैं.
ज्वैलरी और नकदी भी भरपूर
सिद्धू मूसेवाला के चुनावी एफिडेविट के मुताबिक उनके पास 5 लाख रुपये की नकदी, बैंकों में 5 करोड़ रुपये की नकदी, 18 लाख रुपये मूल्य की ज्वैलरी और जमीन इत्यादि मिलाकर करीब 8 करोड़ रुपये की संपत्ति थी. वहीं पंजाबी सेलिब्रिटीज पर नजर रखने वाली कई अन्य वेबसाइट ने उनकी गाने की फीस, यूट्यूब वीडियो से कमाई के आधार पर उनकी अनुमानित संपत्ति 30 करोड़ रुपये की बताई गई. हालांकि आजतक इन दावों की पुष्टि नहीं करता है.
विवादों से रहा सिद्धू का नाता
11 जून 1993 को जन्मे शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसेवाला मनसा जिले के मूसा वाला गांव के रहने वाले थे. मूसेवाला की लाखों में फैन फॉलोइंग है और वह अपने गैंगस्टर रैप के लिए लोकप्रिय थे. सिद्धू मूसेवाला की मां गांव की सरपंच थीं. उन्होंने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की थी. उन्होंने अपने कॉलेज के दिनों में म्यूजिक सीखा और बाद में कनाडा चले गए. मूसेवाला को सबसे विवादास्पद पंजाबी गायकों में से भी जाना जाता है, जो खुलेआम बंदूक संस्कृति को बढ़ावा देते थे, उत्तेजक गीतों में गैंगस्टरों का महिमामंडन करते थे.
सितंबर 2019 में रिलीज़ हुआ उनका गाना 'जट्टी जियोने मोड़ दी बंदूक वर्गी' ने 18वीं सदी के सिख योद्धा माई भागो के संदर्भ में एक विवाद को जन्म दिया था. उन पर इस सिख योद्धा की छवि को खराब दिखाने का आरोप लगाया गया था. हालांकि बाद में मूसेवाला ने माफी मांग ली थी. मूसेवाला के एक और गाना 'संजू' ने भी जुलाई 2020 में विवाद खड़ा कर दिया था. यह गाना एके-47 फायरिंग मामले में सिद्धू मूसेवाला को जमानत मिलने के बाद रिलीज हुआ था. उन्होंने सोशल मीडिया पर रिलीज हुए गाने में अपनी तुलना अभिनेता संजय दत्त से की थी. मई 2020 में बरनाला गांव में फायरिंग करते हुए एक वीडियो क्लिप वायरल होने के बाद सिद्धू मूसेवाला के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था. हालांकि, बाद में संगरूर की एक अदालत ने उन्हें जमानत दे दी थी.
ये भी पढ़ें: