scorecardresearch
 

Gold-Silver Price Today: सोना हुआ सस्ता लेकिन चांदी की कीमत में इजाफा, जानें 22 कैरेट गोल्ड का रेट

Gold Silver Rates Today, ibjarates.com: इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, बीते दिन यानी 11 फरवरी की शाम को 916 शुद्धता यानी 22 कैरेट गोल्ड का रेट (Gold Rate) 78301 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो आज, 12 फरवरी की सुबह गिरावट के साथ 77945 रुपये तक आ गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना सस्ता हुआ है. जबकि चांदी की कीमत में उछाल आया है. 

Advertisement
X
Gold Silver Price
Gold Silver Price

Gold-Silver Price Latest Updates: भारतीय सर्राफा बाजार में आज (बुधवार), 12 फरवरी को सोने के भाव में गिरावट देखने को मिली है. जबकि चांदी की कीमत में उछाल आया है. हालांकि, सोने की कीमत अभी भी 85 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार ही है. वहीं, चांदी का भाव 94 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है. राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाला 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत (Gold) 85093 रुपये है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) के भाव 94400 रुपये किलो है.

Advertisement

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, बीते दिन यानी 11 फरवरी की शाम को 916 शुद्धता यानी 22 कैरेट गोल्ड का रेट (Gold Rate) 78301 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो आज, 12 फरवरी की सुबह गिरावट के साथ 77945 रुपये तक आ गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना सस्ता हुआ है. जबकि चांदी की कीमत में उछाल आया है. 

सोने-चांदी का लेटेस्ट भाव

  शुद्धता बुधवार शाम का रेट गुरुवार सुबह का भाव कितना सस्ता या महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999     85481 85093 388 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995      85139 84752 387 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916      78301 77945 356 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750      64111 63820 291 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585      50006 49779 227 रुपये सस्ता
चांदी (प्रति 1 किलो) 999      94170 94400 230 रुपये किलो महंगी

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव

Advertisement

ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.

Gold-Silver Price Today

बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement