scorecardresearch
 

Gold-Silver Price Today: सोना सस्ता, चांदी की बढ़ी चमक, 93 हजार के पार हुई कीमत, जानें गोल्ड-सिल्वर का रेट

Gold Silver Rates Today, ibjarates.com: इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, आज (बुधवार), 22 मई को सोने की कीमत में गिरावट आई है. आइए जानते हैं 10 ग्राम सोना कितने रुपये सस्ता हुआ है.

Advertisement
X
Gold-Silver Price
Gold-Silver Price

Gold-Silver Price Latest Updates: भारतीय सर्राफा बाजार में आज (बुधवार), 22 मई को सोने के भाव में गिरावट देखने को मिली है. जबकि चांदी की कीमत में उछाल आया है. हालांकि, सोने की कीमत अभी भी 74 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार ही है. वहीं, चांदी का भाव 93 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है. राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाला 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत (Gold) 74114 रुपये है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) के भाव 93094 रुपये किलो है.

Advertisement

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, बीते दिन यानी 21 मई की शाम को 916 शुद्धता यानी 22 कैरेट गोल्ड का रेट (Gold Rate) 74214 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो आज, 22 मई की सुबह गिरावट के साथ 74114 रुपये तक आ गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना सस्ता हुआ है. जबकि चांदी की कीमत में उछाल आया है. 

सोने-चांदी का लेटेस्ट भाव

  शुद्धता मंगलवार शाम का रेट बुधवार सुबह का भाव कितना सस्ता या महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999     74214 74114 100 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995      73917 73817 100 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916      67980 67888 92 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750      55661 55586 75 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585      43415 43357 58 रुपये सस्ता
चांदी (प्रति 1 किलो) 999      92873 93094 221 रुपये किलो महंगी

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव

Advertisement

ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.

बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement