scorecardresearch
 

Singer India स्टॉक में तूफानी तेजी, Rakesh Jhunjhunwala की कंपनी ने खरीदे लाखों शेयर

राकेश झुनझुनवाला भारतीय शेयर बाजार के वारेन बफेट और बिग बुल के नाम से मशहूर थे. बीते रविवार को झुझनवाला का निधन हो गया. हालांकि उनकी बनाई इन्वेस्टमेंट कंपनी रेयर एंटरप्राइजेज अभी भी बाजार में सक्रिय है और लगातार ट्रेड कर रही है. ताजा डील में कपंनी ने सिंगर इंडिया के लाखों शेयरों को खरीदा है.

Advertisement
X
निधन के बाद भी कंपनी कर रही ट्रेड
निधन के बाद भी कंपनी कर रही ट्रेड

दिवंगत हुए मशहूर इन्वेस्टर राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के नाम का असर अभी भी शेयर बाजार (Share Market) में देखने को मिल रहा है. बिग बुल (Big Bull) के नाम से मशहूर रहे दिग्गज इन्वेस्टर की कंपनी रेयर एंटरप्राइजेज (RARE Enterprises) ने एक बल्क डील में सिंगर इंडिया (Singer India) के लाखों शेयर खरीद लिए. इसके बाद सिंगर इंडिया के शेयर रॉकेट बन गए और देखते-देखते इस स्टॉक के ट्रेड पर 20 फीसदी का अपर सर्किट (Share India Stock Upper Circuit) लग गया.

Advertisement

डील के बाद लग गया अपर सर्किट

झुनझुनवाला की कंपनी ने बीएसई (BSE) पर एक बल्क डील में सिंगर इंडिया के 42.5 लाख शेयरों को खरीद लिया. यह डील 53.35 रुपये प्रति शेयर की दर से हुआ. इसके बाद सिंगर इंडिया के स्टॉक (Singer India Stock Price) ने जबरदस्त छलांग लगा दी. आज इस स्टॉक ने कारोबार की शुरुआत ही 8.46 फीसदी के फायदे के साथ 75 रुपये पर की. मंगलवार को यह स्टॉक 69.15 रुपये पर बंद हुआ था. आज के कारोबार में एक समय यह 20 फीसदी उछलकर 82.95 रुपये तक पहंच गया. दोपहर 01:30 बजे यह स्टॉक बीएसई पर 18.73 फीसदी की तेजी के साथ 82.10 रुपये पर कारोबार कर रहा था.

170 साल से ज्यादा पुरानी है कंपनी

सिंगर इंडिया 170 साल से भी ज्यादा पुरानी कंपनी है. यह कंपनी सिलाई मशीन और अन्य घरेलू उपकरण बनाती है. हालांकि यह अपने सिलाई मशीनों के चलते ही घर-घर में मशहूर ब्रांड है.

Advertisement

शेयर बाजार में भी इस कंपनी ने शानदार परफॉर्म किया है. पिछले एक साल के दौरान सिंगर इंडिया का शेयर 59.53 फीसदी चढ़ा है. इस साल की शुरुआत से ही जब शेयर बाजार गिरावट की चपेट में आए हुए थे, यह स्टॉक तब भी अपने इन्वेस्टर्स को मालामाल बना रहा था. इस साल की शुरुआत से अब तक इसका भाव 36.33 फीसदी ऊपर गया है. अभी इसका एमकैप बढ़कर 440 करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुका है.

झुनझुनवाला की कंपनी को इतना लाभ

राकेश झुनझुनवाला की कंपनी रेयर एंटरप्राइजेज को भी सिंगर इंडिया के शेयर खरीदने से तत्काल फायदा हुआ है. डील के रेट 53.35 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से देखें तो 42.5 लाख शेयर खरीदने के लिए रेयर एंटरप्राइजेज को करीब 22.67 करोड़ रुपये खर्च करने पड़े होंगे. अभी सिंगर इंडिया के शेयर का भाव 82.10 रुपये पर जा पहुंचा है. इसका मतलब हुआ कि रेयर एंटरप्राइजेज को सिंगर इंडिया के हर एक शेयर से 28.75 रुपये का फायदा हो चुका है. यानी इस डील से रेयर एंटरप्राइजेज को 12.21 करोड़ रुपये यानी 46.14 फीसदी का फायदा हो चुका है.

02 महीने में स्टॉक ने दिया बंपर रिटर्न

सिंगर इंडिया के शेयर ने स्टॉक मार्केट के पिछले साल के ऐतिहासिक बुल रन के दौरान अपना 52-वीक हाई बनाया था. कंपनी का 52 वीक हाई 91.50 रुपये है, जो 29 अक्टूबर 2021 को हासिल हुआ था. इस साल जून में इसका भाव गिरकर 38.10 रुपये पर जा पहुंचा था, जो इसका 52 वीक का लो लेवल है. इस तरह देखें तो 20 जून से अब तक यानी पिछले दो महीने के दौरान सिंगर इंडिया के शेयर ने 115 फीसदी की जबरदस्त रिकवरी की है. पिछली तिमाही के दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 243 फीसदी बढ़कर 96 लाख रुपये रहा था. वहीं जून तिमाही में कंपनी की बिक्री करीब 50 फीसदी बढ़कर 109.53 करोड़ रुपये रही थी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement