scorecardresearch
 

Singer KK Networth: हर रोज लाखों कमाते थे सिंगर केके, जानें- कितनी थी उनकी टोटल नेटवर्थ

KK networth: केके का मूल नाम कृष्ण कुमार कुन्नत था, लेकिन वह स्टेज नेम 'केके' से ही फेमस हो गए. उनका जन्म दिल्ली में एक मलयाली परिवार में हुआ. उन्होंने अपनी पढ़ाई भी दिल्ली से ही की. शुरुआती पढ़ाई माउंट सेंट मैरीज स्कूल से हुई तो ग्रेजुएशन दिल्ली यूनिवर्सिटी के किरोड़ीमल कॉलेज से.

Advertisement
X
अचानक हुई मौत
अचानक हुई मौत

मशहूर प्लेबैक सिंगर व स्टेज परफॉर्मर केके (Singer KK) की मंगलवार को अचानक मौत हो गई. मौत का कारण (Heart Attack) बताया जा रहा है, हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आना बाकी है. मौत से कुछ ही देर पहले उन्होंने कोलकाता में एक शो में परफॉर्म किया.

Advertisement

अपनी आवाज से जादू बिखेरने वाले सिंगर की अचानक मौत (Singer KK Demise) होने से हर कोई स्तब्ध है. केके के प्रशंसकों से लेकर संगीत जगत की बड़ी हस्तियों तक हर कोई केके को याद कर रहा है. क्या आपको पता है कि केके अपने एलबम्स और स्टेज शो से लाखों में कमाई करते थे? आइए देखते हैं कि मशहूर सिंगर अपने पीछे परिवार के लिए कितनी संपत्ति छोड़ गए हैं...

दिल्ली में हुई केके की परवरिश

केके का मूल नाम कृष्ण कुमार कुन्नत था, लेकिन वह स्टेज नेम 'केके' से ही फेमस हो गए. उनका जन्म दिल्ली में एक मलयाली परिवार में हुआ. उन्होंने अपनी पढ़ाई भी दिल्ली से ही की. शुरुआती पढ़ाई माउंट सेंट मैरीज स्कूल से हुई तो ग्रेजुएशन दिल्ली यूनिवर्सिटी के किरोड़ीमल कॉलेज से. बचपन से ही संगीत में रूचि रखने वाले केके ने इसकी कोई औपचारिक तालीम नहीं ली. अपनी प्रतिभा के दम पर वह न सिर्फ बॉलीवुड में स्थापित हुए, बल्कि अन्य भाषाओं में भी उन्होंने गाने गाए.

Advertisement

हर रोज इतना कमाते थे केके

जिंगल्स गाकर सिंगिंग करियर शुरू करने वाले केके को एआर रहमान ने फिल्मों में गाने का ब्रेक दिया. देखते-देखते वह जाने-पहचाने नाम बन गए और उनके गाए गाने लोगों की जुबान पर चढ़ने लगे. इसका असर उनकी कमाई पर भी हुआ. मशहूर हस्तियों की कमाई और संपत्ति ट्रैक करने वाली वेबसाइट सेलेबवर्थ के हिसाब से केके हर रोज लाखों में कमाते थे. वेबसाइट के अनुसार, केके की टोटल नेटवर्थ 8 मिलियन डॉलर यानी 62.06 करोड़ रुपये थी. वह रॉयल्टी और स्टेज शो आदि से हर रोज 2,739.73 डॉलर यानी 2,12,557.16 रुपये कमाते थे.

 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement