शेयर बाजार (Stock Market) में बढ़त का सिलसिला जारी है. लगातार चौथे सप्ताह इसमें तेजी दर्ज की गई. बीते सप्ताह सेंसेक्स (Sensex) की टॉप 10 कंपनियों (Top-10 Firms) में से 6 का मार्केट कैप (MCap) सामूहिक रूप से 1,56,247.35 करोड़ रुपये बढ़ा. इस दौरान मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज (Mukesh Ambani Reliance) के निवेशकों को सबसे ज्यादा लाभ हुआ और उन्होंने ताबड़तोड़ दौलत बनाई की.
बीते हफ्ते टॉप पर रहीं ये कंपनियां
बीते सप्ताह फायदे में रही कंपनियों की बात करें तो पहले स्थान पर रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL), दूसरे नंबर पर टाटा टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), तीसरे स्थान पर HDFC बैंक, चौथे पर ICICI बैंक, पांचवे पायदान पर HDFC और छठे स्थान पर बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) रही. जबकि इन्फोसिस (Infosys), हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) और जीवन बीमा निगम (LIC) के मार्केट कैपिटलाइजेशन में गिरावट देखने को मिली.
RIL निवेशकों ने इतने करोड़ कमाए
पिछले सप्ताह रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के निवेशकों ने सबसे ज्यादा 66,772.08 करोड़ रुपये की कमाई की. मार्केट कैपिटलाइजेशन (Market Cap) में आई तेजी के साथ रिलायंस का मार्केट कैप (RIL MCap) बढ़कर 17,81,028.47 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. इसके बाद टीसीएस (TCS) की मार्केट वैल्यू 12,642.03 करोड़ रुपये बढ़कर 12,44,004.29 करोड़ रुपये हो गई.
इन कंपनियों के निवेशकों की बल्ले-बल्ले
रिलायंस और टीसीएस के अलावा एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) का मार्केट कैप 32,346.90 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 8,25,207.35 करोड़ रुपये हो गया. इसके साथ ही ICICI Bank का एमकैप 25,467.37 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 6,08,729.12 करोड़ रुपये, जबकि HDFC का 18,679.93 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 4,45,759.90 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. बजाज फाइनेंस का मार्केट कैपिटलाइजेशन में भी 339.04 करोड़ रुपये की तेजी आई और यह 4,42,496.12 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
Stock Market में तेजी लगातार जारी
गौरतलब है कि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) पिछले सप्ताह 1,074 अंक या 1.83 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 300 अंक या 1.95 फीसदी चढ़कर बंद हुआ था. इस दौरान भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का मार्केट कैप 4,73,584.52 करोड़ रुपये पर स्थिर रहा है. टॉप-10 फर्मों में मार्केट कैप के हिसाब से इस बार भी रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही.
इन कंपनियों को हुआ नुकसान
बीते हफ्ते जिन कंपनियों को नुकसान उठाना पड़ा, उनमें सबसे ऊपर टेक दिग्गज इन्फोसिस (Infosys) रही. कंपनी का मार्केट कैप 9,262.29 करोड़ रुपये घटकर 6,70,920.64 करोड़ रुपये रह गया. इसके अलावा हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) का एमकैप 11,454.26 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 6,09,765.92 करोड़ रुपये, जबकि LIC का मार्केट कैपिटलाइजेशन 3,289 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 4,31,459.72 करोड़ रुपये पर आ गया.