scorecardresearch
 

Siyaram Recycling IPO: सिर्फ 46 रुपये वाले IPO के लिए टूट पड़े लोग, पहले ही दिन 20 गुना भरा

SME IPO को पहले ही दिन निवेशकों द्वारा गजब का रिस्‍पॉन्‍स मिला है. निवेशकों ने इसे पहले ही दिन 20 गुना से ज्‍यादा सब्‍सक्राइब किया, रिटेल इन्‍वेस्‍टर्स ने तो 36 गुना से ज्‍यादा की बुकिंग कर डाली.

Advertisement
X
पहले ही दिन 20 गुना सब्‍सक्राइब हुआ ये आईपीओ
पहले ही दिन 20 गुना सब्‍सक्राइब हुआ ये आईपीओ

शेयर बाजार में एक और आईपीओ ने कमाल कर दिया है. पहले ही दिन सियाराम रीसाइक्लिंग आईपीओ (Siyaram Recycling IPO) में पैसे लगाने के लिए निवेशक टूट पड़े. आलम यह रहा कि शाम होते होते यह आईपीओ 20.07 गुना भर चुका था. रिटेल निवेशकों ने इसे 36.64 गुना सब्‍सक्राइब किया था, जबकि क्‍वालिफाइड इंस्टीट्यूशनस (QIB) ने 0.05 गुना और नॉन- इंस्टिट्यूशनस बायर्स (NII) ने  8.12 गुना सब्‍सक्राइब किया था. 

Advertisement

सियाराम रीसाइक्लिंग के आईपीओ में रिटेल निवेशकों ने 6,07,83,000 शेयरों के लिए 279.60 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी. एंकर निवेशकों ने इस आईपीओ में 14,22,000 शेयरों के लिए 6.54 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी. QIB ने 48,000 शेयरों के लिए 0.22 करोड़ रुपये की बोली लगाई है. इस आईपीओ में 18 दिसंबर 2023 तक पैसा निवेश किया जा सकता है.

सिर्फ 46 रुपये का प्राइस बैंड
सियाराम रीसाइक्लिंग आईपीओ का प्राइस बैंड 43 रुपये से 46 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. इस आईपीओ का लॉट साइज 3000 शेयरों का है, जिस कारण इसमें कम से कम रिटेल निवेशकों को 138,000 रुपये निवेश करना होगा. साथ ही HNI वालों को मिनिमम 276,000 रुपये निवेश करना होगा.

कब होगी इस आईपीओ की लिस्‍टिंग
एसएमई आईपीओ बोली के लिए 14 दिसंबर को खुला है और 18 दिसंबर को बंद हो जाएगा. इसके शेयरों का अलॉटलमेंट 19 दिसंबर, मंगलवार को हो सकता है जबकि 21 दिसंबर 2023 को बीएसई पर इसकी लिस्‍टिंग की जाएगी. हेम सिक्योरिटीज लिमिटेड सियाराम रीसाइक्लिंग आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि कैमियो कॉरपोरेट सर्विसेज लिमिटेड इश्यू का रजिस्ट्रार है. 

Advertisement

ग्रे मार्केट में अच्‍छे प्रीमियम के संकेत 
आईपीओ के ओपन होने के पहले दिन ही यह आईपीओ ग्रे मार्केट में अच्‍छे उछाल पर ट्रेड कर रहा है. इसके शेयर अनलिस्‍टेड मार्केट में 60.87% उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं. 46 रुपये के इस आईपीओ का जीएमपी 28 रुपये है और यह 74 रुपये प्रति शेयर पर लिस्‍ट होने का अनुमान है.

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)  

Live TV

Advertisement
Advertisement