scorecardresearch
 

Fixed deposit: इन 4 छोटे बैंकों का कमाल, FD पर दे रहे 9% से ज्यादा भी ब्याज!

सिटी यूनियन बैंक ने इस महीने (मई) की 6 तारीख से अपनी नई ब्याज दरों को लागू कर दिया है. जिसके बाद 400 दिनों के एफडी (फिक्स्ड डिपॉजिट) पर वरिष्ठ नागरिकों को बैंक 7.75% का सालाना ब्याज देगा.

Advertisement
X

बैंक अपने ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर अपनी तरफ निवेशकों का ध्यान खींचने कोशिश कर रहे हैं. निवेश के पास अनगिनत विकल्प मौजूद होने के कारण, बैंकों के लिए ग्राहकों को अपने पास रखना आज के समय में एक बड़ी चुनौती बन गई है. यही वजह है कि बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर अपनी ब्याज दरें बढ़ाकर लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करने का प्रयास कर रहे हैं. इस महीने चार बैंकों ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम्स पर ब्याज दरों में इजाफा किया है. जिसमें सिटी यूनियन बैंक, आरबीएल बैंक, उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक और कैपिटल स्माल फाइनेंस बैंक शामिल हैं.

Advertisement


सिटी यूनियन बैंक ने इस महीने (मई) की 6 तारीख से अपनी नई ब्याज दरों को लागू कर दिया है. जिसके बाद 400 दिनों के एफडी (फिक्स्ड डिपॉजिट) पर वरिष्ठ नागरिकों को बैंक 7.75% का सालाना ब्याज देगा, वहीं सामान्य नागरिकों को 7.25% का सालाना ब्याज मिलेगा, 400 दिनों से कम के निवेश पर भी बैंक 5% से 7.75% तक का ब्याज देगा. जबकि सामान्य ग्राहकों को 5% से 7.25% का ब्याज इस अवधि में निवेश करने पर मिलेगा.

आरबीएल बैंक ने भी अपने ब्याज दरों में इस महीने में इजाफा किया है. अब लोगों को यहां 18 से 24 महीने के निवेश पर करने पर 8.50% का सालाना रिटर्न  मिलेगा. हालांकि ये दर केवल वरिष्ठ नागरिकों के लिए है. सामान्य नागरिकों को इस अवधि में 8% का ब्याज मिलेगा. वहीं ये बैंक 15 महीने से ज्यादा तथा 18 महीने से कम के निवेश पर सामान्य नागरिकों को 7.30% दे रहा है. जबकि वरिष्ठ नागरिकों एफडी (फिक्स्ड डिपॉजिट) पर 8.30% का ब्याज मिलेगा.

Advertisement

उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक भी फिक्सड डिपॉजिट पर जबर्दस्त रिटर्न दे रहा है. बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार अगर वरिष्ठ नागरिक यहां दो से तीन साल के लिए निवेश करते हैं, तो उन्हें 9.10% का सालाना ब्याज मिलेगा. साथ ही सामान्य नागरिकों को भी 8.50% प्रतिवर्ष के हिसाब से ब्याज मिलेगा. इसके अलावा बैंक 700 दिनों (2 साल से कम) के निवेश पर वरिष्ठ नागरिकों को 8.85% का सालाना रिटर्न दे रहा है. जबकि सामान्य नागरिकों के लिए इस अवधि में 8.25% का ब्याज दर होगा.

कैपिटल स्माल फाइनेंस बैंक निवेशकों के लिए ये खुशखबरी लेकर आया है. बैक 400 दिनों के एफडी (फिक्स्ड डिपॉजिट) पर 8.05% का रिटर्न दे रहा है. तो वहीं सामान्य नागरिक अगर 400 दिनों के लिए निवेश करते हैं तो उनके लिए 7.55% का ब्याज बैंक निर्धारित किया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement