आज यानी 7 फरवरी को एक और बड़ी कंपनी का IPO ओपन हो रहा है और 9 फरवरी तक सदस्यता के लिए खुला रहेगा. जना स्मॉल फाइनेंस बैंक आईपीओ (Jana Small Finance Bank IPO) का प्राइस बैंड 393 से 414 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. जना स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयरों को BSE और NSE दोनों स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट किया जाएगा.
जना स्मॉल फाइनेंस बैंक (Jana Small Finance Bank) कंपनी इस IPO के जरिए 570 करोड़ रुपये जुटाएगी. इसमें कंपनी 462 करोड़ रुपये के 1.12 करोड़ इक्विटी शेयर के फ्रेश इश्यू जारी करेगी और OFS के जरिए कंपनी 108 करोड़ रुपये के 26.08 लाख शेयरों की पेशकश करेगी. जना स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयरों का अलॉटमेंट 12 फरवरी 2024 को किया जा सकता है और लिस्टिंग 14 फरवरी 2024 को हो सकता है.
कितने रुपये का करना होगा निवेश?
अगर आप इस IPO में पैसा लगाना चाहते हैं तो 393 से 414 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड पर 36 शेयरों का एक लॉट खरीदना होगा. इसके लिए रिटेल निवेशकों को कम से कम 4,904 रुपये निवेश करना होगा, जबकि अधिकतम 13 लॉट यानी 193,752 रुपये का निवेश कर सकते हैं. हाई नेटवर्थ वाले इसमें कम से कम 208,656 रुपये और अधिकतम 998,568 रुपये निवेश कर सकते हैं.
किसके लिए कितना शेयर रिजर्व?
Jana SFB IPO के एक्सिस कैपिटल लिमिटेड, ICICI सिक्योरिटी लिमिटेड और SBI कैपिटल मार्केट लिमिटेड बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं, जबकि Kfin Technologies Limited इस इश्यू का रजिस्ट्रार है. इस आईपीओ में रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए 35 फीसदी, QIB के लिए 50% और हाई नेटवर्थ के लिए 15 फीसदी हिस्सा रिजर्व है.
एंकर निवेशकों से जुटाए इतने पैसे
आईपीओ खुलने से पहले जना स्मॉल फाइनेंस बैंक ने 6 जनवरी को 17 एंकर निवेशकों से 166.95 करोड़ रुपये जुटाए. इसने 17 एंकर निवेशकों को 414 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के ऊपरी प्राइस बैंड 404 रुपये प्रति शेयर पर 40,32,588 इक्विटी शेयर आवंटित किए हैं. इन शेयरों का फेस वैल्यू 10 रुपये है.
ग्रे मार्केट क्या दे रहा संकेत?
Jana SFB IPO का जीएमपी आज 66 रुपये प्राइस बैंड से ज्यादा दिख रहा है. ग्रे मार्केट में इस कंपनी के शेयर 15.94% के उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं. ऐसे में इस कंपनी के शेयर 480 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं.
इसके अलावा आज दो और आईपीओ खुले हैं, जिनपर निवेशक दांव लगा सकते हैं. जिनके नाम Rashi Peripherals Limited और Capital Small Finance Bank Limited हैं. ये दोनों आईपीओ भी अप्लाई के लिए 9 फरवरी तक खुले रहेंगे.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)