scorecardresearch
 

Gold-Silver Price Today: सोना-चांदी के भाव में उछाल, जानें आज कितना महंगा हुआ गोल्ड-सिल्वर

Gold Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में आज, 13 दिसंबर की सुबह सोने और चांदी दोनों के दाम में तेजी देखी गई है. 999 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने का भाव 53964 रुपये जबकि, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी की कीमत 67040 रुपये तक पहुंच गई हैं. आइए जानते हैं सोना और चांदी आज कितना महंगा हुआ है.

Advertisement
X
Gold-Silver Rates Today
Gold-Silver Rates Today

Gold-Silver Rates Today: भारतीय सर्राफा बाजार में मंगलवार की सुबह सोने और चांदी के दाम में तेजी देखी गई है. लेटेस्ट रेट्स पर नजर डालें तो 999 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना बढ़त के साथ 53 हजार के पार बना हुआ है, जबकि 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी के दाम 67 हजार के पार पहुंच गए हैं. 

Advertisement

आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज सुबह 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम बढ़कर 53748 रुपये पहुंच गए हैं. वहीं, 916 शुद्धता वाला सोना आज 49431 रुपये तक पहुंच गया है. इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले सोने के दाम बढ़कर 40473 रुपये पर आ गए हैं. वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड आज महंगा होकर 31568 रुपये में आ गया है. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 67040 रुपये की हो गई है.

सोने-चांदी के दाम में क्या हुआ बदलाव? 
सोने-चांदी के दाम में सुबह और शाम दोनों समय बदलाव देखने को मिलता है. सुबह के ताजा अपडेट के मुताबिक, 999 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना आज  56 रुपये और 995 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना 55 रुपये महंगा हुआ है. वहीं, 916 प्योरिटी वाला सोना 52 रुपये, 750 प्योरिटी वाला सोना 42 रुपये और 585 प्योरिटी वाला सोना 32 रुपये महंगा हुआ है. उधर, एक किलो चांदी की कीमत की बात करें तो यह आज 18 रुपये महंगी हो गई है. 

Advertisement
  शुद्धता मंगलवार सुबह के दाम मंगलवार शाम के दाम
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 53964 54030
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 53748 53814
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 49431 49491
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 40473 40522
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 31568 31607
चांदी (प्रति 1 किलो) 999 67040 67161

24, 22, 21, 18 और 14 कैरेट में क्या होता है फर्क? 
24 कैरट वाले गोल्ड को प्योरेस्ट गोल्ड कहते हैं. इसमें किसी प्रकार की दूसरे धातु की मिलावट नहीं होती है. इसे 99.9 प्रतिशत शुद्धता का गोल्ड कहा जाता है. 22 कैरेट के गोल्ड में 91.67 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है. अन्य 8.33 प्रतिशत में दूसरे धातु होते हैं. वहीं, 21 कैरेट गोल्ड में 87.5 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है. 18 कैरेट में 75 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है और 14 कैरेट गोल्ड में 58.5 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है.

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव 
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.com पर देख सकते हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement