scorecardresearch
 

Gold-Silver Rate: शादियों के सीजन में महंगा हो गया सोना, चांदी की कीमत में आज गिरावट, जानें रेट

Gold Price Tiday: आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज यानी बुधवार की सुबह, सोना की कीमतों में उछाल देखने को मिला है. हालांकि, चांदी की कीमतों में कमी दर्ज हुई है. 999 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना 52 हजार रुपये के पार बना हुआ है. वहीं, एक किलो चांदी की कीमत में के साथ एक बार फिर 61 हजार पर आ गई है. 

Advertisement
X
Gold Rate (File Photo)
Gold Rate (File Photo)

शादियों के सीजन में भारतीय सर्राफा बाजार में सोना की कीमतों में उछाल जारी है. आज यानी बुधवार की सुबह, सोना की कीमतों में उछाल देखने को मिला है. हालांकि, चांदी की कीमतों में कमी दर्ज हुई है. लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, 999 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना 52 हजार रुपये के पार बना हुआ है. वहीं, एक किलो चांदी की कीमत में के साथ एक बार फिर 61 हजार पर आ गई है.

Advertisement

ibjarates.com के मुताबिक, 999 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम 52952 रुपये है. 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम 52740 रुपये हो गया है. 916 शुद्धता वाला सोना आज 48504 रुपये हो गया है. 750 प्योरिटी वाले सोने के दाम बढ़कर 39714 रुपये पर आ गए हैं. वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड आज महंगा होकर 30977 रुपये में आ गया है. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी थोड़ी गिरावट के साथ 61784 रुपये पर आ गई है.

  शुद्धता बुधवार सुबह के दाम बुधवार शाम के दाम
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 52952 53094
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995    52740    52881
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 48504 48634
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 39714  39821
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 30977 31060
चांदी (प्रति 1 किलो) 999 61784             62594

सोने-चांदी के दाम में क्या हुआ बदलाव?

Advertisement

999 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना आज 129 रुपये महंगा हुआ है और 995 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना आज 129 रुपये महंगा हुआ. वहीं, 916 प्योरिटी वाला सोना 118 रुपये, 750 प्योरिटी वाला सोना 97 रुपये और 585 प्योरिटी वाला सोना 75 रुपये महंगा हुआ है. उधर, एक किलो चांदी की कीमत की बात करें तो यह आज 486 रुपये सस्ती हुई है. 

24, 22, 21, 18 और 14 कैरेट में क्या होता है फर्क? 
24 कैरट वाले गोल्ड को प्योरेस्ट गोल्ड कहते हैं. इसमें किसी प्रकार की दूसरे धातु की मिलावट नहीं होती है. इसे 99.9 प्रतिशत शुद्धता का गोल्ड कहा जाता है. 22 कैरेट के गोल्ड में 91.67 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है. अन्य 8.33 प्रतिशत में दूसरे धातु होते हैं. वहीं, 21 कैरेट गोल्ड में 87.5 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है. 18 कैरेट में 75 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है और 14 कैरेट गोल्ड में 58.5 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है.

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव 
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.com पर देख सकते हैं.

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement