scorecardresearch
 

Gold Price Today: सोने की कीमत में उछाल, चांदी भी हो गई महंगी, जानें आज क्या है गोल्ड-सिल्वर का रेट

Gold-Silver Prices Today: 08 दिसंबर की सुबह सोने और चांदी दोनों के दाम में तेजी देखी गई है. 999 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने का भाव 53792 रुपये पहुंच गया है. जबकि, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी की कीमत 65025 रुपये हो गई है.

Advertisement
X
Gold-Silver Rates Today (Representational Image)
Gold-Silver Rates Today (Representational Image)

Gold-Silver Rates Today 8 December 2022: भारतीय सर्राफा बाजार में गुरुवार की सुबह सोने और चांदी के दाम में तेजी देखी गई है. लेटेस्ट रेट्स पर नजर डालें तो 999 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना बढ़त  के साथ 53 हजार के पार बना हुआ है, जबकि 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी के दाम 65  हजार के पार पहुंच गए हैं. 

Advertisement

आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज सुबह 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम बढ़कर 53577 रुपये पहुंच गए हैं. वहीं, 916 शुद्धता वाला सोना आज 49274 रुपये का हो गया है. इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले सोने के दाम बढ़कर 40344 रुपये पर आ गए हैं. वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड आज महंगा होकर 31468 रुपये में आ गया है. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 65025 रुपये की हो गई है.

सोने-चांदी के दाम में क्या हुआ बदलाव? 
सोने-चांदी के दाम में सुबह और शाम दोनों समय बदलाव देखने को मिलता है. सुबह के ताजा अपडेट के मुताबिक, 999 और 995 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना 209 रुपये महंगा हुआ है. वहीं, 916 प्योरिटी वाला सोना 192 रुपये, 750 प्योरिटी वाला सोना 157 रुपये और 585 प्योरिटी वाला सोना 122 रुपये महंगा हुआ है. उधर, एक किलो चांदी की कीमत की बात करें तो यह आज 307 रुपये महंगी हो गई है. 

Advertisement
  शुद्धता गुरुवार सुबह के दाम गुरुवार शाम के दाम
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 53792 53780
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 53577 53565
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 49274 49263
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 40344 40335
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 31468 31461
चांदी (प्रति 1 किलो) 999 65025 65358

24, 22, 21, 18 और 14 कैरेट में क्या होता है फर्क? 
24 कैरट वाले गोल्ड को प्योरेस्ट गोल्ड कहते हैं. इसमें किसी प्रकार की दूसरे धातु की मिलावट नहीं होती है. इसे 99.9 प्रतिशत शुद्धता का गोल्ड कहा जाता है. 22 कैरेट के गोल्ड में 91.67 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है. अन्य 8.33 प्रतिशत में दूसरे धातु होते हैं. वहीं, 21 कैरेट गोल्ड में 87.5 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है. 18 कैरेट में 75 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है और 14 कैरेट गोल्ड में 58.5 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है.

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव 
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.com पर देख सकते हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement