scorecardresearch
 

Gold-Silver Price Today: रक्षाबंधन के दिन महंगा हुआ सोना, बढ़ गए चांदी के दाम, जानें गोल्ड-सिल्वर का लेटेस्ट रेट

Gold Silver Rates Today, ibjarates.com: इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, बीते कारोबरी दिन यानी 16 अगस्त की शाम को 916 शुद्धता यानी 22 कैरेट गोल्ड का रेट (Gold Rate) 64673 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो आज, 19 अगस्त की सुबह बढ़त के साथ 65509 रुपये तक आ गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोने और चांदी की कीमतों में उछाल आया है.

Advertisement
X
Gold-Silver Price
Gold-Silver Price

Gold-Silver Price Latest Updates: भारतीय सर्राफा बाजार में आज (सोमवार), 19 अगस्त को सोने के भाव में बढ़त देखने को मिली है और चांदी की कीमत में भी उछाल आया है. वहीं, 24 कैरेट सोने की कीमत अभी 70 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है और चांदी का भाव 83 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है. राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाला 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत (Gold) 71516 रुपये है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) के भाव 83626 रुपये किलो है.

Advertisement

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, बीते कारोबरी दिन यानी 16 अगस्त की शाम को 916 शुद्धता यानी 22 कैरेट गोल्ड का रेट (Gold Rate) 64673 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो आज, 19 अगस्त की सुबह बढ़त के साथ 65509 रुपये तक आ गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोने और चांदी की कीमतों में उछाल आया है. आइए जानते हैं रक्षाबंधन के दिन क्या है सोना-चांदी का रेट.

19 August 2024 Gold-Silver Price: सोने-चांदी का लेटेस्ट भाव

  शुद्धता शुक्रवार शाम का रेट सोमवार सुबह का भाव कितना सस्ता या महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999     70604 71516 912 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995      70321 71230 909 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916      64673 65509 836 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750      52953 53637 302 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585      41303 41837 534 रुपये महंगा
चांदी (प्रति 1 किलो) 999      81510 83626 2216 रुपये किलो महंगी

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव

Advertisement

ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.

Gold-Silver Price

बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement