scorecardresearch
 

RBI का इंतजार क्यों? हर दिन खरीद सकते हैं सॉवरेन गोल्‍ड बॉन्‍ड, भाव भी खुद तय करें... जानिए प्रॉसेस

भारतीय रिजर्व बैंक सॉवरेन गोल्‍ड बॉन्‍ड की किश्‍त समय-समय पर जारी करता है, लेकिन आप इसे हर दिन शेयर बाजार से खरीद सकते हैं और अपने प्राइस के हिसाब से लिमिट लगा सकते हैं. इसपर टैक्‍स भी नहीं देना होगा.

Advertisement
X
सेकेंड्री मार्केट से सॉवरेन गोल्‍ड बॉन्‍ड की खरीदारी
सेकेंड्री मार्केट से सॉवरेन गोल्‍ड बॉन्‍ड की खरीदारी

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सोने में निवेश पर ज्‍यादा बेनिफिट के लिए सॉवरेन गोल्‍ड बॉन्‍ड (SGB) योजना की शुरुआत की थी. यह योजना मार्केट से कम कीमत पर सोना में निवेश करने का मौका देती है और 8 साल की मैच्‍योरिटी अवधि पर 2.5 फीसदी का फिक्‍स रिटर्न भी देती है. साथ ही आठ साल के दौरान जितना सोने का दाम बढ़ता है, उसका भी फायदा दिया जाता है. सॉवरेन गोल्‍ड बॉन्‍ड को आरबीआई समय-समय पर जारी करता है, जिस दौरान आप निवेश कर सकते हैं. लेकिन क्‍या आपको पता है कि इसे हर दिन खरीदा और बेचा जा सकता है? आइए जानते हैं पूरी डिटेल. 

Advertisement

दरअसल, सेकेंड्री मार्केट (शेयर बाजार) से सॉवरेन गोल्‍ड बॉन्‍ड (SGB) में निवेश का मौका दिया जाता है. यहां दो तरीके से सॉवरेन गोल्‍ड बॉन्‍ड में निवेश किया जा सकता है. पहला- जब RBI सॉवरेन गोल्‍ड बाॉन्‍ड की किश्‍त जारी करता है और डेट अनाउंस करता है, उस दौरान SGB को बॉय कर सकता है. दूसरा- ये ऐसा तरीका है, जिसके तहत आरबीआई किश्‍त जारी कर रहा हो या ना हो, आप डीमैट अकाउंट से इसे बॉय कर सकते हैं. 

नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज के द्वारा SGB को लाइव मार्केट में खरीद और बेच सकते हैं. इसे और सिंपल भाषा में कहें तो बिना आरबीआई के डेट अनाउंस के बिना NSE के तहत SGB पर ट्रेडिंग की जा सकती है. इसकी कोई एक्‍सपाइरी नहीं होती है. जबतक इसकी मैच्‍योरिटी पूरी नहीं हो जाती है आप इसे खरीदकर रख सकते हैं. या फिर आप चाहें तो मैच्‍योरिटी से पहले ही बेच सकते हैं. 

Advertisement

सेकेंड्री मार्केट से खरीदने पर क्‍या फायदे? 

  • अगर आप सेकेंड्री मार्केट से खरीदते हैं तो आपको RBI के डेट का इंतजार नहीं करना होगा. 
  • आप कभी भी इस खरीदे हुए गोल्‍ड बॉन्‍ड को बेच सकते हैं, जिसके लिए कोई लॉक इन पीरियड नहीं होगी. 
  • यहां गोल्‍ड डिस्‍काउंट रेट पर मिल सकता है, क्‍योंकि अक्‍सर देखा जाता है कि लोग पैसे की जरूरत में SGB को मैच्‍योर‍िटी से पहले कम प्राइस पर बेच देते हैं. 

लाइव मार्केट में कैसे खरीदें SGB? 

  1. सबसे पहले आपको नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज की वेबसाइट पर जाना है. 
  2. अब यहां आपको सर्च करना है- एसजीबी इन लाइव मार्केट 
  3. यहां क्लिक करने के बाद एक चार्ट ओपेन हो जाएगा, जिसमें दिया गया होगा कि कौन सा  SGB ट्रेड कर रहा है. 
  4. अब इसमें से जिस SGB को खरीदना चाहते हैं, उसके सिम्‍बल को कॉपी करके अपने ब्रोकर प्‍लेटफॉर्म पर सर्च करें. 
  5. सर्च करने के बाद आप जिस प्राइस लिमिट पर और जितने ग्राम सोना खरीदना चाहते हैं, खरीद सकते हैं. 

SGB Trading Chart on NSE

SGB NSE Trading Chart

सेकेंड्री मार्केट में खरीदते वक्‍त रखें इन बातों का ध्‍यान 
अगर आप  SGB को सेकेंड्री मार्केट से खरीदते हैं तो कोशिश करनी चाहिए कि ये आपको कम से कम प्राइस पर मिल जाए. साथ ही समय-समय पर इसके प्राइस को ट्रैक करते रहना चाहिए. जिस भी एसजीबी को खरीद रहे हैं, उसके मैच्‍योरिटी पीरियड, लिक्विडीटी और अन्‍य जरूरी चीजों के बारे में जान लेना चाहिए. 

Advertisement

कितना लगेगा टैक्‍स? 
अगर आपने सॉवरेन गोल्‍ड बॉन्‍ड (SGB) को सेकेंड्री मार्केट से खरीदा है और फिर इसे सेकेंड्री मार्केट में ही बेच दिया है, तो आपके प्रॉफिट पर शॉर्ट या लॉन्‍ग टर्म कैपिटल गेन टैक्‍स लगेगा. लेकिन अगर आप इसे मैच्‍योरिटी तक होल्‍ड करके रखते हैं और RBI को वापस बेचते हैं तो कोई टैक्‍स नहीं देना होता है. हालांकि 2.5 फीसदी का ब्‍याज टैक्‍सेबल इनकम के तहत आता है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement