scorecardresearch
 

सस्ते सोने में निवेश का आज से फिर है मौका, 2.5 फीसदी रिटर्न की गारंटी भी 

इस वित्त वर्ष की सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) स्कीम की दूसरी किस्त 24 मई यानी आज से निवेश के लिए खुल गई है. इसमें निवेशक 24 मई से 28 मई के बीच निवेश कर पाएंगे.

Advertisement
X
किफायती दर पर गोल्ड में निवेश का मौका (प्रतीकात्मक तस्वीर: Reuters)
किफायती दर पर गोल्ड में निवेश का मौका (प्रतीकात्मक तस्वीर: Reuters)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की इस साल की दूसरी किस्त
  • इसमें बाजार से सस्ते दर पर निवेश का है मौका

सरकार ने गोल्ड बॉन्ड के रूप में सस्ते में सोने में निवेश करने का इस हफ्ते फिर मौका दिया है. इस वित्त वर्ष की सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) स्कीम की दूसरी किस्त 24 मई यानी आज से निवेश के लिए खुल गई है. इसमें निवेशक 24 मई से 28 मई के बीच निवेश कर पाएंगे.

Advertisement

गौरतलब है कि सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) की पहली किस्त में निवेश पिछले हफ्ते शुक्रवार यानी 21 मई को ही बंद हुआ है. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें सालाना 2.5 फीसदी का निश्चित ब्याज भी मिलता है.

क्या है इसमें गोल्ड का रेट 

वित्त वर्ष 2021-22 के लिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की इस दूसरी किस्त में सोने का भाव 4,842 रुपये प्रति ग्राम तय किया गया है. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड खरीदने के लिए ऑनलाइन या डिजिटल तरीके से पेमेंट करने वालों को बॉन्ड के दाम में 50 रुपये प्रति ग्राम की अतिरिक्त छूट मिलेगी. यानी ऑनलाइन आवेदन पर गोल्ड में निवेश 4,792 रुपये प्र​ति ग्राम पर होगा.

हाजिर बाजार में 24 कैरेट गोल्ड 4,855 रुपये प्रति ग्राम के आसपास है. पहली किस्त में 17 से 21 मई के बीच गोल्ड बॉन्ड की कीमत 4,777 रुपये प्रति ग्राम थी.

Advertisement

क्या होता है सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 


सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की शुरुआत साल 2015 में की गई थी. इसे भारतीय रिजर्व बैंक जारी करता है. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में कम से कम एक ग्राम सोने की खरीदारी की जा सकती है. निवेशकों को ऑनलाइन या कैश से इसे खरीदना होता है और उसके बराबर मूल्य का सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड उन्हें जारी कर दिया जाता है.

इसकी मैच्योरिटी पीरियड आठ साल की होती है. लेकिन पांच साल के बाद इसमें बाहर निकलने का विकल्प भी है. यानी इसमें आपको फिजिकल गोल्ड नहीं मिलता, बल्कि आपकी निवेश के राशि के बराबर आपको सरकार एक बॉन्ड देती है. 

क्या हैं बॉन्ड के फायदे 

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें सालाना 2.5 फीसदी का निश्चित ब्याज भी मिलता है. इसके अलावा सोने के रेट बढ़ने पर आपका निवेश तो बढ़ता ही है. फिजिकल गोल्ड की बजाए गोल्ड बॉन्ड में निवेश आसान और सुरक्षित होता है. इसमें गोल्ड को संभालकर रखने जैसी सुरक्षा की चिंता नहीं होती. ये बॉन्‍ड पेपर और इलेक्‍ट्रॉनिक फॉर्मेट में होते हैं. जिससे आपको फिजिकल गोल्‍ड की तरह लॉकर में रखने का खर्च भी नहीं उठाना पड़ता.

देश में गोल्ड बॉन्ड को सरकार की ओर से भारतीय रिजर्व बैंक जारी करता है. रिजर्व बैंक पूरे वित्त वर्ष दौरान कई श्रृंखलाओं में इन्हें जारी करता है. इसलिए इसमें पैसा डूबने की कोई चिंता नहीं होती और पूरा भरोसा होता है. 

Advertisement

गोल्ड बॉन्ड में न्यूनतम एक ग्राम सोना का निवेश किया जा सकता है और आम आदमी के लिए अधिकतम निवेश की सीमा चार किलोग्राम है, जबकि हिंदू अविभाजित परिवार (एचयूएफ) के लिए चार किलोग्राम और ट्रस्ट के लिए यह सीमा 20 किलोग्राम है. ये बॉन्ड 8 साल के बाद मैच्योर होंगे. इसका मतलब यह है कि 8 साल के बाद भुनाकर इससे पैसा निकाला जा सकता है. यहीं नहीं, पांच साल के बाद इससे बाहर निकलने का विकल्प भी होता है. 

कहां से खरीद सकते हैं 

आप उसी तरह से अपने डीमैट अकाउंट के द्वारा ऑनलाइन बीएसई, एनएसई से खरीद सकते हैं जैसे शेयर खरीदते हैं. या आप ब्रोकर्स, स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन, बैंक, पोस्ट ऑफिस से इसे ऑफलाइन खरीद सकते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement