scorecardresearch
 

Gold Bond: सोने में निवेश के लिए सुनहरा मौका, कल से गोल्ड खरीदने पर मिलेगी छूट!

रिजर्व बैंक ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की दूसरी सीरीज के लिए सोने की कीमत 5,197 रुपये प्रति ग्राम रखा है. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम के तहत कोई भी एक ग्राम सोना खरीदकर निवेश की शुरुआत कर सकता है. वित्त वर्ष 2022-23 के लिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की पहली सीरीज एक जून में ओपन हुई थी.

Advertisement
X
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्‍कीम 22 अगस्त से खुल रही है.
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्‍कीम 22 अगस्त से खुल रही है.

सोने में निवेश (Invest in Gold) करने के लिए शानदार मौका मिलने वाला है. केंद्र सरकार की सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्‍कीम  (Sovereign Gold Bond Scheme) की दूसरी सीरीज की शुरुआत सोमवार 22 अगस्त से होने वाली है. गोल्ड बॉन्ड स्कीम के जरिए 26 अगस्त तक निवेश किया जा सकता है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने गोल्ड बॉन्ड (Gold Bond) की दूसरी सीरीज के लिए इश्यू प्राइस तय कर दिया है. वित्त वर्ष 2022-23 के लिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की सीरीज एक जून महीने में खोली गई थी.

Advertisement

कितनी तय हुई है कीमत?

रिजर्व बैंक ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की दूसरी सीरीज के लिए सोने की कीमत 5,197 रुपये प्रति ग्राम रखा है. अगर कोई निवेशक ऑनलाइन पेमेंट करता है, तो उसे 50 रुपये प्रति ग्राम पर छूट मिलेगी. ये बॉन्ड स्कीम आठ साल के लिए वैलिड होगी. पांचवें साल के बाद इसमें समय से पहले रिडेम्पशन का ऑप्शन है.

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड खरीदने के लिए पेमेंट कैश, डिमांड ड्राफ्ट या फिर नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है. इस बॉन्ड को खरीदने के लिए कोई भी सिर्फ 20 हजार रुपये का पेमेंट का ही कैश में कर सकता है.

कौन कर सकता है निवेश?

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम के तहत कोई भी एक ग्राम सोना खरीदकर निवेश की शुरुआत कर सकता है. वहीं, एक व्‍यक्ति किसी भी वित्त वर्ष में 4 किलो तक निवेश कर सकता है. एचयूएफ और ट्रस्‍टों के लिए ये लिमिट 20 किलो तय की गई है. सरकार की तरफ से ये बॉन्ड रिजर्व बैंक जारी करेगा.

Advertisement

कहां से खरीद सकते हैं?

ये बॉन्ड बैंकों (स्मॉल फाइनेंस बैंकों और पेमेंट बैंकों को छोड़कर), स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, नॉमिनेटेड डाकघरों और मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंजों जैसे नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज लिमिटेड के माध्यम से बेचे जाते हैं.

वित्त वर्ष 2022-23 के लिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की पहली सीरीज एक जून में ओपन हुई थी. इसके तहत लोगों को 20 जून से 24 जून तक सस्ते में सोना खरीदने का मौका दिया गया था. पहली सीरीज के लिए सोने की कीमत 5,091 रुपये प्रति ग्राम तय की गई थी.

सोने की कीमत
सोने की कीमतों में गिरावट

2015 में हुई थी शुरुआत

सोने (Gold) की फिजिकल मांग को कम करने के इरादे से सबसे पहले सरकारी गोल्ड बॉन्ड योजना नवंबर 2015 में लाई गई थी. बॉन्ड के दाम सब्सक्रिप्शन अवधि से पहले के सप्ताह के अंतिम 3 कारोबारी दिन के लिए इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन लिमिटेड की तरफ से जारी किए गए 999 शुद्धता (24 कैरेट) वाले सोने के बंद भाव के सिम्पल एवरेज के आधार पर तय किए जाते हैं.

सोने की कीमतें में गिरावट

इस सप्ताह सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है. भारतीय बाजार के अलावा ग्लोबल मार्केट में गोल्ड की कीमतों में गिरावट आई है. लगातार चार हफ्तों की तेजी के बाद सोने की कीमतों (Gold Price) में इस सप्ताह गिरावट आई है. अस सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को भारतीय बाजार में गोल्ड की कीमतें 51,868 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थीं.

Advertisement

 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement