सोशल मीडिया (Social Media) पर बायकॉट मालदीव और चलो लक्षद्वीप (#ChaloLakshdweep) कैंपेन का असर साफ दिखाई देने लगा है. एक ओर जहां टूरिस्ट डेस्टिनेशन सर्च में Lakshadweep को लेकर तगड़ा उछाल आया है, तो वहीं इसे पर्यटन की दृष्टि से और भी सुवधिजनक बनाने के लिए तमाम कंपनियों ने अपनी कमर कस ली है. इस मामले में विमानन कंपनियां भी आगे हैं, अब बजट एयरलाइंस स्पाइसजेट (SpiceJet) ने भी लक्षद्वीप के लिए उड़ानें शुरू करने का ऐलान कर दिया है.
एयरलाइन के एमडी ने किया ऐलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के लक्षद्वीप दौरे की तस्वीरें वायरल होने और उस पर मालदीव के मंत्रियों की टिप्पणी से जो विवाद शुरू हुआ, उससे भारत और मालदीव के बीच अभी कड़वाहट देखने का मिल रही है. इससे एक ओर जहां मालदीव के टूरिज्म सेक्टर को झटका लगा है, वहीं दूसरी ओर पर्यटन मानचित्र पर लक्षद्वीप सबसे ज्यादा सर्च में आ गया है. अब वहां जाने के लिए फ्लाइट्स की सुविधा और भी बेहतर होने वाली है. स्पाइसजेट (SpiceJet) जल्द ही लक्षद्वीप के अगाती आईलैंड (Agatti Island) के लिए फ्लाइट्स शुरू कर सकती है. यह जानकारी एयरलाइन के प्रमुख अजय सिंह ने बुधवार को शेयर की है.
लक्षद्वीप के पास एकमात्र एयरस्ट्रिप अगाती
बजट एयरलाइंस स्पाइसजेट के एमडी अजय सिंह (SpiceJet MD Ajay Singh) ने बुधवार को हुई कंपनी की सालाना आम बैठक (AGM) में कहा कि कंपनी के पास लक्षद्वीप के लिए फ्लाइट शुरू करने के विशेष अधिकार हैं. उन्होंने बताया कि इस भारतीय टूरिस्ट डेस्टिनेशन के अगाती आईलैंड में एकमात्र हवाई क्षेत्र है, लेकिन यहां पर भी हर तरह के विमान उतर नहीं सकते. अभी हवाई अड्डे के लिए उड़ानें कोच्चि से होकर जाती हैं. गौरतलब है कि भारत और मालदीव के बीच जारी राजनयिक विवाद के बीच सरकार ने भी लक्षद्वीप को लेकर बड़ा प्लान बनाया है. इसके तहत अब लक्षद्वीप में एक और एयरपोर्ट बनाने की तैयारी की जा रही है.
अयोध्या के लिए भी उड़ानें शुरू करेगी कंपनी
36 आईलैंड के समूह वाले लक्षद्वीप में बंगाराम, अगत्ती, कदमत, मिनिकॉय, कवरत्ती और सुहेली जैसे कई प्रसिद्ध टूरिस्ट स्पॉट्स हैं. कदमत भारत के सबसे खूबसूरत गोता केंद्रों (Kadmat Dive Center) में से एक के रूप में भी उभरा है. अब टूर एंड टैवल्स कंपनियां भी यहां के लिए आकर्षक ऑफर दे रही हैं. इस बीच केंद्र शासित प्रदेश में बजट एयरलाइंस स्पाइजेट ने भी उड़ाने शुरू करने का ऐलान कर बड़ी खुशखबरी दी है. इसके अलावा SpiceJet MD अजाय सिंह ने अयोध्या (Ayodhya) के लिए भी जल्द उड़ानें शुरू करने की बात कही है.
बोर्ड से फंड जुटाने की मिली मंजूरी
घरेलू विमानन कंपनी स्पाइसजेट (SpiceJet) को फंड जुटाने के लिए कंपनी के शेयरहोल्डर्स और बोर्ड की मंजूरी मिल गई. स्पाइसजेट यह फंड इक्विटी शेयर और वारंट के जरिए जुटाएगी. एजीएम के बाद स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में स्पाइसजेट ने ये जानकारी शेयर की है. अजय सिंह ने एजीएम में बताया कि वह 2,250 करोड़ रुपये के फंड का एक बड़ा हिस्सा एयरलाइन को और विकसित करने में उपयोग करेंगे. फिलहाल, स्पाइसजेट के पास परिचालन में 39 विमान हैं.