पांच जुलाई को दिल्ली से दुबई जा रही स्पाइसजेट (SpiceJet) की एक फ्लाइट की कराची में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. इसी दिन महज कुछ घंटे बाद स्पाइसजेट की एक फ्लाइट की विंडशील्ड में उस वक्त दरार आ गई, जब वो 23,000 फीट की ऊंचाई पर थी. हालांकि, पायलटों ने मुंबई के एयरपोर्ट पर विमान की सुरक्षित लैंडिंग करा दी. पिछले कुछ समय से स्पाइसजेट के विमानों में खराबी के अधिक मामले सामने आए हैं. इससे पहले भी एक ही दिन में स्पाइसजेट की दो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी.
बुधवार को शेयर में गिरावट
मंगलवार को स्पाइसजेट के विमान में खराबी के बाद बुधवार को कंपनी के स्टॉक (SpiceJet Share) पर इसका असर देखने को मिल रहा है. इस खबर के बाद शेयर करीब 5 फीसदी तक टूट गए, शेयर ने 52 वीक के न्यूनतम स्तर को भी ब्रेक कर दिया. फिलहाल शेयर करीब 1.5 फीसदी की गिरावट के साथ 37.20 रुपये पर कारोबार कर रहा है. पिछले एक साल में स्पाइसजेट के शेयर 50 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है.
मुंबई में हुई लैंडिंग
बता दें, 5 जुलाई को स्पाइसजेट Q400 (SG 3324) गुजरात के कांडला से मुंबई जा रही थी. इस दौरान एयरक्राफ्ट की बाहरी खिड़की सामान्य से अधिक दबाव के कारण चटक गई. हालांकि, पायलटों ने मुंबई एयरपोर्ट पर इस विमान को सुरक्षित उतार लिया. दूसरी ओर जिस विमान को कराची में उतारा गया, उसने सुबह आठ बजे दिल्ली से उड़ान भरी थी. 9:50 बजे विमान को दुबई लैंड करना था. लेकिन टेकऑफ के तुरंत बाद ही फ्यूल इंडिकेशन में आई खराबी की वजह से फ्लाइट को कराची में उतारना पड़ा.
स्पाइसजेट विमान की कराची में लैंडिंग के बाद नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने कहा कि स्पाइसजेट विमान के क्रू को फ्यूल टैंक का इंडिकेटर फ्यूल की मात्रा को तेजी से घटता दिखा रहा था. इस वजह से फ्लाइट को कराची में लैंड कराना पड़ा.
विमान में धुआं
स्पाइसजेट के विमान में लगातार खराबी आ रही है. किसी की सेहत उड़ान भरते वक्त बिगड़ रही है. कोई बादलों से ऊपर उड़ते हुए गड़बड़ी की गिरफ्त में आ जा रहा है. पिछले तीन करीब तीन हफ्तों में स्पाइसजेट के सात विमानों में उड़ान के दौरान तकनीकि खराबी के मामले सामने आए हैं.
अभी कुछ दिन पहले दो जुलाई को जबलपुर जाने वाली स्पाइसजेट की एक फ्लाइट की दिल्ली हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग कराई गई थी. उड़ान के दौरान विमान की केबिन में धुआं उठने लगा था. इस दौरान फ्लाइट 5,000 फीट की ऊंचाई पर थी. हालांकि, सभी यात्रियों को सुरक्षित विमान से बाहर निकाल लिया गया.
एक ही दिन में दो इमरजेंसी लैंडिंग
सबसे पहले 19 जून को एक ही दिन में स्पाइसजेट के दो विमानों की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी. उस दिन पटना हवाई अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद 185 से अधिक यात्रियों को लेकर दिल्ली जा रहे विमान में आग लग गई, जिसके बाद उसकी इमरजेसी लैंडिंग कराई गई थी. एयरलाइन ने सफाई में कहा था कि इंजन के पंखे से पक्षी के टकराने की वजह से ब्लेड क्षतिग्रस्त हो गए थे.
19 जून को एक अन्य घटना में जबलपुर जा रही एक उड़ान को कैबिन में दबाव की समस्या के कारण दिल्ली लौटना पड़ा था. विमान की लैंडिंग इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के (IGI) टर्मिनल-1 पर कराई गई थी. विमान में उस समय क्रू मेंबर समेत 82 यात्री सवार थे.
25 जून को पटना एटरपोर्ट से गुवाहाटी के लिए उड़ान भरने को तैयार स्पाइसजेट के विमान में आई खराबी के चलते इसे ग्राउंडेड करना पड़ा था. उसे पहले 24 जून को कोलकाता से गुवहाटी उड़ान भर रही स्पाइसजेट Q400 फ्लाइट को उस वक्त वापस मोड़ना पड़ा था, जब रोटेशन पर टेक ऑफ जारी था.
इस दौरान फ्यूजलेज वार्निग लाइट जलने लगी, जिसके बाद पायलटों ने विमान को वापस गुवाहाटी एयरपोर्ट पर उतारा था. DGCA की एक रिपोर्ट के अनुसार, मई के महीने में स्पाइसजेट उड़ान रद्द करने के मामले में दूसरे स्थान पर रही थी.