scorecardresearch
 

Air India के लिए SpiceJet, IndiGo की Tata को ‘बधाई’, रतन टाटा के लिए ट्रेंड हुआ ‘Congratulation Sir'!

Tata Group के Air India की बोली जीतने के बाद जहां एक तरफ SpiceJet और IndiGo जैसी प्रतिद्वंदी कंपनियों ने बधाई दी. वहीं रतन टाटा के लिए ट्विटर पर ‘Congratulation Sir’ ट्रेंड करने लगा. पढ़ें पूरी खबर...

Advertisement
X
रतन टाटा के लिए ट्विटर पर ट्रेंड हुआ ‘Congratulation Sir'
रतन टाटा के लिए ट्विटर पर ट्रेंड हुआ ‘Congratulation Sir'
स्टोरी हाइलाइट्स
  • SpiceJet के अजय Air India के फैन
  • ‘Air India का वैभव लौटाएगी Tata’
  • ‘Air India अब सुरक्षित हाथों में’

Tata Group के Air India की बोली जीतने के बाद जहां एक तरफ SpiceJet और IndiGo जैसी प्रतिद्वंदी कंपनियों ने बधाई दी. वहीं रतन टाटा के लिए ट्विटर पर ‘Congratulation Sir’ ट्रेंड करने लगा.

Advertisement

SpiceJet के अजय सिंह की बधाई

Air India की बोली टाटा समूह के जीतने पर SpiceJet के चेयरमैन अजय सिंह ने उन्हें बधाई दी और एक बयान में कहा, ‘ मैं टाटा समूह को एअर इंडिया की बिड जीतने पर बधाई देता हूं. ये मेरा सौभाग्य रहा कि मैं एअर इंडिया को खरीदने के लिए शॉर्ट लिस्ट हुआ. मुझे पूरा भरोसा है कि टाटा ग्रुप एअर इंडिया के वैभव को वापस ले आएगा. और भारत को गौरवान्वित करेगा. मैं एअर इंडिया के सफल विनिवेश के लिए भारत सरकार को भी बधाई देता हूं. मैं अपने पूरे जीवन में एअर इंडिया का फैन रहा हूं और अब ये वक्त है जब ‘महाराजा’ दुनिया की एयरलाइंस में अपनी अग्रणी दावेदारी फिर हासिल करें.’

Tata Group के साथ-साथ Air India को हासिल करने की होड़ में अजय सिंह के नेतृत्व वाला एक कंसोर्शियम भी शामिल था. इस कारोबारी समूह ने एअर इंडिया के लिए 15,100 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी, जबकि टाटा समूह ने 18,000 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी.

Advertisement

IndiGo बोला ‘नीले आकाश में अनंत संभावनाएं’

देश की सबसे बड़ी एयरलाइंस IndiGo ने भी एअर इंडिया की बिड टाटा के जीतने पर बधाई दी. कंपनी ने ट्वीट कर कहा, ‘एअर इंडिया की बिड जीतने के लिए टाटा समूह को बधाई. ये एविएशन इंडस्ट्री के लिए एक रोमांचक पल है. हम तैयार हैं इस महान राष्ट्र और लोगों की सेवा के लिए. यहां नीला आकाश है और अनंत संभावनाएं’ 

ट्विटर पर ट्रेंड हुआ ‘Congratulation Sir'

इसी के साथ ट्विटर पर रतन टाटा को बधाई देने का तांता लग गया और ‘Congratulation Sir' ट्रेंड होने लगा.

मेजर सुरेंद्र पूनिया ने लिखा ’दिल से बधाई सर, एअर इंडिया सुरक्षित हाथों में है.

एक अन्य यूजर ने लिखा कि एअर इंडिया अंतत: वहीं जा रही है जहां से वो जुड़ी है. आगे की यात्रा के लिए ‘बेस्ट ऑफ लक’

वहीं एक और यूजर ने लिखा ‘मोदी राज में आपको आपकी एयरलाइन वापस मिल गई, इसे कहते हैं न्याय’

ये भी पढ़ें:  

Advertisement
Advertisement