प्राइवेट एयरलाइंस कंपनी SpiceJet ने वित्त वर्ष 2021-22 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में मुनाफा कमाया है. जबकि पिछले वित्त वर्ष 2020-21 की इसी तिमाही में कंपनी को घाटा हुआ था.
23 करोड़ से ज्यादा का मुनाफा
चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में SpiceJet का मुनाफा 23.28 करोड़ रुपये रहा है. जबकि बीते वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी का घाटा 56.96 करोड़ रुपये था. अक्टूबर-दिसंबर से पहले जुलाई-सितंबर तिमाही में भी कंपनी का घाटा 561.70 करोड़ रुपये था. कंपनी को ये मुनाफा 77.46 करोड़ रुपये के एकबारगी खर्चे के बावजूद हुआ है. कंपनी ने इसी तिमाही में Q400 एयरक्राफ्ट बनाने वाली कंपनी को उसके साथ हुए समझौते का पेमेंट किया है.
आय में भी अच्छा उछाल
समीक्षावधि में कंपनी की कुल आय भी बढ़ी है. अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी की आय 2,259.30 करोड़ रुपये हो गई. जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी की आय 1,686.62 करोड़ रुपये थी. जबकि जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी की आय 1,342.60 करोड़ रुपये थी.
कंपनी की सिर्फ पैसेंजर सर्विस ही नहीं बल्कि कारगो सर्विस SpiceXpress का शुद्ध लाभ भी इस तिमाही में 67 करोड़ रुपये रहा है. जबकि उसकी आय 17 प्रतिशत बढ़कर 584 करोड़ रुपये रही है. एकीकृत आधार पर कंपनी की शुद्ध आय 42.45 करोड़ रुपये रही. जबकि 2020-21 की इसी अवधि में ये 66.78 करोड़ रुपये के घाटे में थी.
शेयर में आया जबरदस्त उछाल
स्पाइसजेट के पॉजिटिव परिणाम का असर कंपनी के शेयर की परफॉर्मेंस पर भी दिखा. कंपनी का शेयर बीएसई पर 8.02% चढ़कर 64 रुपये पर बंद हुआ. लंबे समय से नीचे चल रहे इस शेयर में आज उछाल देखा गया. कंपनी का शेयर इससे पहले लंबे समय से 52 Week Low पर बना हुआ था.
ये भी पढ़ें: