एयरलाइन कंपनी के स्टॉक ने जोरदार तेजी दिखाई है. इंट्राडे के दौरान स्पाइसजेट (SpiceJet) कंपनी के शेयर ने तगड़ी उछाल दर्ज की है. गुरुवार के इसके शेयर ने 20 फीसदी तक की उछाल दर्ज की, जिससे इसमें पैसा लगाने वाले निवेशकों की अच्छी कमाई हुई. गुरुवार को स्पाइसजेट के शेयर (Spicejet Share Price) 20 प्रतिशत तक चढ़कर 52.29 रुपये पर पहुंच गए.
क्यों आई स्पाइसजेट के शेयरों में इतनी उछाल?
दरअसल, स्पाइसजेट के शेयरों में तेज उछाल के पीछे एक खास वजह है. एयरलाइन कंपनी ने अपने फाइलिंग में बताया कि स्पाइसजेट लिमिटेड (Spicejet Ltd) के बोर्ड नई पूंजी जुटाने के विकल्पों पर विचार करने के लिए 11 दिसंबर को बैठक करेगा. कंपनी ने कहा कि पूंजी जुटाने का विकल्प कुछ शेयरों को जारी करना हो सकता है. कंपनी ने कहा कि जिन विकल्पों पर विचार किया जाएगा, उसपर शेयर धारकों की मंजूरी ली जाएगी और आवश्यकता अनुसार नियम लागू किए जाएंगे.
कितनी तेजी से भाग रहा शेयर?
स्पाइसजेट के शेयरों (SpiceJet Share Price) की बात करें तो गुरुवार को इसके स्टॉक 20 फीसदी तक चढ़ गए. एक महीने के दौरान स्पाइसजेट के शेयर ने 37.50% का रिटर्न दिया है और छह महीने के दौरान इसके शेयर 87.15% तक चढ़े थे. हालांकि जनवरी से अभी तक इसके शेयर कम तेजी से बढ़े हैं और 34.25% का रिटर्न दिया है. इसके अलावा, साल भर के दौरान 28.79% का रिटर्न दिया है.
2019 में 145 रुपये पर थे शेयर
एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट के शेयर कोविड के पहले अच्छे उछाल के साथ कारोबार कर रहे थे. 31 मई 2019 को स्पाइसजेट के शेयर 145.95 रुपये पर थे. हालांकि इसके बाद स्पाइसजेट के शेयर कोविड-19 महामारी के आने पर इतने तेजी से गिरे कि यह 35 रुपये तक पहुंच गए. एयरलाइन कंपनी के 52 हफ्ते का लो लेवल 22.65 रुपये और 52 हफ्ते का हाई लेवल 52.29 रुपये पर है. कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 35.79 अरब डॉलर है.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)