scorecardresearch
 

Sri Lanka Crisis: देश की बड़ी-से-बड़ी कंपनियों को नुकसान, बताया- श्रीलंका की वजह से संकट

श्रीलंका का आर्थिक संकट अब सिर्फ वहां के लोगों को ही परेशान नहीं कर रहा, बल्कि इसकी आंच भारतीय कंपनियों पर भी पड़ने लगी है और उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. पढ़ें ये खबर...

Advertisement
X
श्रीलंका संकट की आंच अब भारतीय कंपनियों पर
श्रीलंका संकट की आंच अब भारतीय कंपनियों पर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • डाबर से ताज होटल तक परेशान
  • Pizza Hut की आमदनी पर असर
  • श्रीलंकाई मुद्रा का अवमूल्यन जिम्मेदारी

श्रीलंका के आर्थिक संकट (Sri Lanka Economic Crisis) का असर अब कई भारतीय कंपनियों की कमाई पर पड़ने लगा है. ये कंपनियां श्रीलंका में डायरेक्ट ऑपरेट करती हैं और वहां लगातार बढ़ रही महंगाई इन कंपनियों को परेशान कर रही है.

Advertisement

KFC, Pizza Hut की आमदनी पर असर
भारत में KFC और Pizza Hut जैसे क्विक सर्विस रेस्टोरेंट चलाने वाली कंपनी Sapphire Foods श्रीलंका में भी इन रेस्टारेंट का संचालन करती है.  कंपनी का कहना है कि भारतीय मुद्रा के मुकाबले श्रीलंका के रुपये की वैल्यू लगातार कम हो रही है. इससे कंपनी की आय पर असर पड़ रहा है. कंपनी  Yum! Brands की सबसे बड़ी चेन चलाती है.

Jubilant की हालत खराब
सेफियर की प्रतिद्वंदी Jubilant Food Works भारत के साथ-साथ श्रीलंका, बांग्लादेश और नेपाल में भी Domino's Pizza की चेन चलाती है. श्रीलंका में आर्थिक संकट की वजह से कंपनी को मांग में कमी का सामना करना पड़ रहा है. 

श्रीलंका का आर्थिक संकट इतना भयावह होता जा रहा है कि वहां खाने-पीने की चीजों के दाम बेहताशा बढ़ गए हैं. बीच में स्थिति ऐसी भी आई जब राशन बांटने के लिए सेना को लगाना पड़ा. 

Advertisement

डाबर से ताज होटल तक परेशान
ईटी की खबर के मुताबिक श्रीलंका में डाबर, एशियन पेंट्स, ताज होटल्स, इंडियन ऑयल, एयरटेल, अशोक लीलैंड और टाटा कम्युनिकेशंस जैसी कई बड़ी भारतीय कंपनियां काम करती हैं. इन सभी कंपनियों पर श्रीलंका के आर्थिक संकट का असर पड़ा है.

एनालिस्ट का कहना है कि श्रीलंका की मुद्रा में अवमूल्यन का असर दिख रहा है. इससे भारतीय कंपनियों का वित्तीय प्रदर्शन गिरा है, क्योंकि ये कंपनियां जब श्रीलंका से होने वाली आय को भारतीय रुपये में दिखाती हैं तो परिणामों पर इसका असर नजर आता है.

ये भी पढ़ें: 

Advertisement
Advertisement