scorecardresearch
 

SBI इस साल करेगा 14 हजार लोगों की बंपर भर्ती, कहा-कॉस्ट कटिंग के लिए नहीं है VRS

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने कहा है कि वह अपने कारोबार का विस्तार कर रहा है जिसके लिये लोगों की आवश्यकता होगी. इस साल वह 14000 नियुक्तियां करने की योजना बना रहा है. SBI ने कहा कि स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (वीआरएस) बैंक की लागत में कटौती करने के लिये नहीं है.

Advertisement
X
SBI करेगा बंपर भर्ती
SBI करेगा बंपर भर्ती
स्टोरी हाइलाइट्स
  • स्टेट बैंक कर रहा कारोबार का विस्तार
  • इसके लिए कर्मचारियों की जरूरत बढ़ी
  • इस साल 14 हजार कर्मचारियों की भर्ती

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने कहा है कि इस साल वह 14000 नियुक्तियां करने की योजना बना रहा है. SBI ने कहा कि वह अपने कारोबार का विस्तार कर रहा है जिसके लिये लोगों की आवश्यकता होगी. बैंक ने साफ किया है कि वीआरएस स्कीम कॉस्ट कटिंग के लिए नहीं लाई गई है. 

Advertisement

देश के सबसे दिग्गज बैंक ने कहा कि स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (वीआरएस) बैंक की लागत में कटौती करने के लिये नहीं है. गौरतलब है कि इसके पहले ऐसी खबर आई थी कि बैंक ने अपने कर्मचारियों के लिये स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना तैयार की है जिसके दायरे में करीब 30,190 कर्मचारी आ सकते हैं. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक बैंक के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा है कि बैंक की प्रस्तावित वीआरएस लागत घटाने के लिये नहीं है. 

क्या कहा बैंक ने 
बैंक द्वारा जारी बयान में कहा गया है, ‘बैंक हमेशा से कर्मचारियों के प्रति दोस्ताना नजरिया रखता आया है और वह अपने कारोबार का विस्तार कर रहा है जिसके लिये लोगों की आवश्यकता होगी. यह इस बात से साबित होता है कि बैंक की इस साल 14,000 से अधिक कर्मचारियों की नियुक्ति करने की याजना है.'

Advertisement

बयान में कहा गया है कि स्टेट बैंक में फिलहाल करीब ढाई लाख के करीब कर्मचारी हैं और बैंक अपने कर्मचारियों की जरूरतों को पूरा करने और उनके जीवनकाल में मदद के लिये हमेशा आगे रहा है. 

क्या है वीआरएस 2020  
गौरतलब है कि इसके पहले यह खबर आई थी कि भारतीय स्टेट बैंक अपने कर्मचारियों के एक नया VRS-2020 लेकर आ रहा है जिससे जिसके दायरे में करीब 30,190 कर्मचारी आ सकते हैं. 

खबर के अनुसार, एसबीआई की वीआरएस योजना ऐसे सभी स्थायी अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए खुली होगी, जिन्होंने निर्धारित तारीख तक बैंक को 25 साल की सेवा दी होगी या 55 साल की उम्र पूरी कर चुके होंगे. यह योजना इस साल एक दिसंबर से फरवरी 2021 के आखिर तक खुली रहेगी. यानी इसी अवधि में वीआरएस के लिए आवेदन स्वीकार किए जाएंगे. 

क्या होगा कर्मचारियों को फायदा
जिन कर्मचारियों की वीआरएस का आवेदन स्वीकार किया जाएगा उन्हें वास्तविक रिटायरमेंट तारीख तक बची हुई सेवा अवधि के लिए वेतन का 50 फीसदी एक्स ग्रेशिया के रूप में मिलेगा. इसके अलावा अन्य फायदे जैसे ग्रेच्युटी, पेंशन, भविष्य निधि और मेडिकल बेनिफिट्स भी मिलेंगे. 


 

Advertisement
Advertisement