शेयर बाजार (Stock Market) में निवेश करने वाले इन्वेस्टर्स के लिए गुरुवार को क्या करें, क्या ना करें वाली स्थिति रही. क्योंकि कभी तूफानी तेजी के साथ Sensex-Nifty हरे निशान पर, तो कभी टूटकर धराशायी नजर आए. हालांकि, मार्केट क्लोज होने से पहले आखिरी कारोबारी घंटे में सेंसेक्स और निफ्टी ने फिर रफ्तार पकड़ी और जोरदार तेजी के साथ बंद हुए. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 600 अंक से ज्यादा चढ़कर बंद हुआ, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने 203 अंक की बढ़त के साथ कारोबार खत्म किया.
पहले तेजी... फिर गिरावट और फिर उछाल
गुरुवार को शेयर बाजार (Share Market) में कारोबार के दौरान बीएसई सेंसेक्स की चाल बदली-बदली दिखी. Sensex सुबह 9.15 बजे अपने पिछले बंद 72,987.03 के स्तर से जोरदार तेजी लेते हुए 73,185 के स्तर पर ओपन हुआ था और 73,396.75 के लेवल पर पहुंच गया था, लेकिन इसके बाद अचानक बाजार की तेजी गिरावट में तब्दील हो गई और Sensex भरभराकर टूटने लगा.
दोपहर 1.30 बजे पर ये 426.64 अंक या 0.57 फीसदी गिरकर 72,568.73 के लेवल पर कारोबार कर रहा था, लेकिन आखिरी कारोबारी घंटे में एक बार फिर बाजी पलटी और सेंसेक्स रॉकेट की रफ्तार से भागने लगा. मार्केट बंद होने पर बीएसई का इंडेक्स 676.69 अंक या 0.93 फीसदी की उछाल के साथ 73,663.72 के लेवल पर क्लोज हुआ. .
निफ्टी की भी दिखी बदली-बदली चाल
सेंसेक्स की तरह ही NSE Nifty की भी चाल गुरुवार को बदली-बदली नजर आई. निफ्टी ने सुबह बाजार खुलने के साथ अपने पिछले बंद 22,200 की तुलना में चढ़कर 22,308.25 के लेवल पर कारोबार शुरू किया था और फिर ये भी अचानक हरे से लाल निशान पर पहुंच गया. दोपहर 1.30 बजे पर ये 120.95 अंक गिरकर 22,080 पर ट्रेड कर रहा था, लेकिन स्टॉक मार्केट में कारोबार खत्म होते-होते सेंसेक्स की तरह निफ्टी भी तूफानी तेजी से भागते हुए 203.30 या 0.92 फीसदी की छलांग लगाकर 22,403.85 के स्तर पर बंद हुआ.
इन शेयरों ने दिखाया दम
बाजार में अचानक आई गिरावट के बाद जिन खास शेयरों के सपोर्ट से तेजी वापस लौटी, उनमें 10 प्रमुख नाम शामिल हैं, जो गुरुवार को बाजार के हीरो साबित हुए. इनमें सबसे आगे हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड का शेयर (HAL Share) रहा, जो 10.07 फीसदी या 421.35 रुपये चढ़कर 4603.70 रुपये पर क्लोज हुआ. इसके बाद भारतीय रेलवे से जुड़ी कंपनी टीटागढ़ रेल सिस्टम के शेयर (Titagarh Railsystem Share) में 8.97 फीसदी की तेजी आई और ये 1212.40 रुपये पर बंद हुआ.
एनसीसी लिमिटेड का शेयर (NCC Lts Stock) 8.81 फीसदी चढ़कर 273.55 रुपये पर और ओबेरॉय रिएल्टी का स्टॉक 8.70 फीसदी की तेजी के साथ 1711.15 रुपये पर बंद हुआ. इरकॉन इंटरनेशनल के शेयर (Ircon International Share) में 7.88 फीसदी का उछाल आया और ये 261.40 रुपये पर क्लोज हुआ.
महिंद्रा से लेकर खेतान तक के शेयर उछले
शेयर बाजार के लिए हीरो साबित हुए अन्य शेयरों में शामिल रेडिको खेतान (Redico Khetan Share) 6.57 फीसदी उछलकर 1723.95 रुपये पर क्लोज हुआ. इसके अलावा पॉलिसी बाजार का शेयर (Policy Bazar Share) में 5.24 फीसदी की तेजी आई और ये बढ़त लेते हुए 1338.25 रुपये पर पहुंचकर क्लोज हुआ. लिस्ट में अगला नाम एमफैसिस स्टॉक (Mphasis) का आता है और इस शेयर में 4.25 फीसदी की तेजी आई, जिसके बाद ये 2370.95 रुपये तक पहुंच गया.
पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन (Power Finance Corp Share) 4.18 फीसदी की बढ़त के साथ 454.80 रुपये पर, जबकि महिंद्रा एंड महिंद्रा का स्टॉक (Mahindra & Mahindra Share) 3.02 फीसदी की तेजी लेते हुए 2371.75 रुपये पर बंद हुआ.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)