scorecardresearch
 

Steve Smith Net Worth: धाकड़ क्रिकेटर स्टीव स्मिथ के पास अब इतनी है संपत्ति, इन लग्जरी गाड़ियों से भरा है गैरेज

Steve Smith Net Worth: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत से हार के बाद अचानक संन्यास का ऐलान कर दिया. क्रिकेट के मैदान पर कमाल दिखाने के साथ ही स्मिथ कमाई में भी आगे रहे हैं.

Advertisement
X
स्टीव स्मिथ ने वन-डे इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास
स्टीव स्मिथ ने वन-डे इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy-2025) के सेमीफाइनल मैच में भारत से हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने अचानक वनडे इंटरनेशनल (ODI) से संन्यास का ऐलान कर दिया. धाकड़ क्रिकेटर स्मिथ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड हैं. मैदान पर कमाल दिखाने के साथ वे कमाई में भी आगे हैं और उनकी नेटवर्थ (Steve Smith Networth) करीब 30 मिलियन डॉलर है. इसमें क्रिकेट से होने वाली कमाई के अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए होने वाली इनकम भी शामिल है. आइए जानते हैं वन डे क्रिकेट को अलविदा कहने वाले स्टीव स्मिथ के पास क्या-क्या है?  

Advertisement

₹261 करोड़ है स्मिथ की नेटवर्थ 
Steve Smith ने वन-डे क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान करते हुए स्पष्ट किया कि वे T-20 इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते रहेंगे. अगर संपत्ति की बात करें, तो स्मिथ की नेटवर्थ तकरीबन 30 मिलियन डॉलर (करीब 261 करोड़ रुपये) है. इसके अलावा IPL में भी स्टीव स्मिथ डिमांडिंग हैं और उनके लिए मोटी बोली लगाई जाती रही है. तमाम बड़ी कंपनियों के विज्ञापन में वे दिखाई देते हैं और इन ब्रांड्स के एंडोर्समेंट के जरिए भी करोड़ों की कमाई करते हैं. 

क्रिकेट से होने वाली इनकम
स्टीव स्मिथ की नेटवर्थ में एक बड़ा हिस्सा क्रिकेट के जरिए होने वाली उनकी कमाई का है. अगर कमाई के जरियों की बात करें, तो वे ऑस्ट्रेलिया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के तहत आने वाले खिलाड़ी हैं और इससे उन्हें सालाना 1.2 मिलियन डॉलर (करीब 10 करोड़ रुपये) मिलते हैं. मैच फीस की बात करें, तो एक टेस्ट के लिए उन्हें 20,000 डॉलर, वन-डे मैच के लिए 15,000 डॉलर और एक T-20 मैच के लिए 10,000 डॉलर मिलते हैं. 

Advertisement

IPL समेत यहां से करोड़ों की कमाई 
न केवल इंटरनेशनल क्रिकेट से बल्कि आईपीएल (IPL) के जरिए भी स्टीव स्मिथ ने तगड़ी कमाई की है. उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स से लेकर दिल्ली कैपिटल तक के लिए खेला है और उन्होंने 12.50 करोड़ रुपये तक की बोली लगाकर खरीदा गया है. अगर ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए होने वाली कमाई की बात करें, तो Steve Smith कई बड़े ब्रांड्स के साथ जुड़े हुए हैं और इनमें New Balance, Gillette, और Weet-Bix जैसे नाम शामिल हैं. इनके जरिए होने वाली इनकम भी मिलियन डॉलर में हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो सालाना करीब 8-10 करोड़ रुपये स्मिथ विज्ञापनों के जरिए कमाते हैं. 

रियल एस्टेट में निवेश, लग्जरी कारों के शौकीन
रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्रिकेट और ब्रांड एंडोर्समेंट के अलावा स्टीव स्मिथ ने रियल एस्टेट समेत कई कंपनियों में भी तगड़ा निवेश किया हुआ है और इसके जरिए उन्हें जोरदार कमाई होती है. Sydney Morning Herald के मुताबिक, स्टीव स्मिथ के पास सिडनी में अनुमानित 3.5 मिलियन डॉलर कीमत का बंगला है, इसके अलावा न्यूयॉर्क में भी एक अपार्टमेंट है, जिसे उन्होंने साल 2022 में खरीदा था. वहीं दूसरी ओर उन्हें लग्जरी और महंगी गाड़ियों का शौक है और उनके गैराज में मैकलारेन 570S और मर्सिडीज SUB के अलावा Porsche Cayenne, BMW M2 , Audi Q7 जैसी कारें मौजूद हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement