भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) सोमवार को रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचकर बंद हुआ. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) जहां 759.94 अंक की उछाल के साथ 73,327.94 के लेवल पर क्लोज हुआ, तो वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) मार्केट क्लोज होने पर 202.90 अंक की तेजी लेते हुए 22,097.45 के लेवल पर क्लोज हुआ. बाजार में तेजी के लिए जहां IT Stocks की बड़ी भूमिका रही, वहीं सप्ताह के पहले कारोबारी दिन 5 स्टॉक्स में तूफानी तेजी दर्ज की गई.
IRFC के शेयर बने रॉकेट
सोमवार को जिन कंपनियों के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी दर्ज की गई. उनमें पहले नंबर पर इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRFC Share) रहा, जो 14.76 फीसदी की जबर्दस्त उछाल के साथ बंद हुआ. 1.70 लाख करोड़ मार्केट कैप वाली इस कंपनी के शेयर सुबह 9.15 बजे पर 116.20 रुपये के लेवल पर ओपन हुए थे और 134.70 रुपये के हाई लेवल तक गया. शेयर बाजार में कारोबार खत्म होने पर ये स्टॉक 130.11 रुपये के स्तर पर क्लोज हुआ.
IREDA के शेयर 10% तक उछले
दूसरे नंबर पर सबसे तेज उछाल के साथ इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेव एजेंसी के शेयर (IREDA Share) में आया और ये 10 फीसदी की तेजी लेते हुए 122.10 रुपये के लेवल पर पहुंचकर बंद हुआ. Stock Market में कारोबार की शुरुआत में 111.85 रुपये के स्तर पर ओपन हुआ था और कारोबार के दौरान 122.10 रुपये के दिन के हाई लेवल पर पहुंचकर बंद हुआ. इस कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन (IREDA MCap) 32740 करोड़ रुपये है और हाल ही में इसके शेयर मार्केट में लिस्ट हुए हैं.
Wipro के स्टॉक में जबर्दस्त उछाल
सोमवार को शेयर मार्केट का तीसरा बड़ा हीरो विप्रो लिमिटेड का शेयर (Wipro Ltd Share) रहा, जो दिनक्षभर के कारोबार के बाद 6.25 फीसदी की तेजी लेते हुए 494.55 रुपये के लेवल पर बंद हुआ. इस आईटी स्टॉक की कीमत में 29.65 रुपये का उछाल आया. सुबह 9.15 बजे पर जब मार्केट खुला, तो ये 10 फीसदी तक उछलकर 526 रुपये के लेवल तक पहुंच गया था, लेकिन आखिरी घंटों के कारोबार के दौरान इसकी रफ्तार कुछ धीमी पड़ी.
तेल-गैस कंपनी ONGC के शेयर भी भागे
चौथे नंबर पर ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन के शेयर रहे, जो 4.57 फीसदी चढ़कर 233.55 रुपये पर बंद हुए. सोमवार को शेयर की कीमत करीब 10 रुपये बढ़ गई. शेयर बाजार में कोराबार की शुरुआत होने पर ONGC Share 229.20 रुपये पर खुला था और 235.40 रुपये के तक पहुंचा था. ये लेवल 2.94 लाख करोड़ रुपये मार्केट वैल्यू वाली इस कंपनी का 52 वीक का हाई लेवल भी है.
LIC ने भी कराया निवेशकों का फायदा
अब बात करते हैं अपने निवेशकों को कमाई कराने वाले पांचवें स्टॉक की, तो बता दें कि लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी एलआईसी का शेयर (LIC Share) भी 3.06 फीसदी की उछाल लेकर क्लोज हुआ. सोमवार को कारोबार के दौरान ये अपने 52 वीक के हाई लेवल को छूते-छूते रह गया. दरअसल, मार्केट ओपन होने पर LIC Stock 842.25 रुपये पर खुला था और कुछ ही मिनटों में ये 862.45 रुपये पर पहुंच गया. बता दें कि कंपनी के शेयर का 52 वीक का हाई लेवल 863 रुपये है. कारोबार के अंत में एलआईसी का शेयर 854.75 रुपये पर बंद हुआ.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)