scorecardresearch
 

Stock Market: शेयर बाजार में हरियाली, लेकिन खुलते ही Paytm का शेयर 20% लुढ़का

Share Market Open : एक ओर जहां आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कुछ ही देर में सुबह 11 बजे अंतरिम बजट 2024 पेश करेंगी, तो उससे पहले शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान पर हुई है. सेंसेक्स और निफ्टी तेजी के साथ ओपन हुए, हालांकि RBI के बैन के बाद Paytm के शेयरों में 20% का लोअर सर्किट लगा है.

Advertisement
X
बजट से पहले मामूली बढ़त के साथ खुला बाजार
बजट से पहले मामूली बढ़त के साथ खुला बाजार

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) ने आज मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी और पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री के रूप में अपना छठा बजट पेश करेंगी. चुनावी साल में ये पूर्ण नहीं, बल्कि अंतरिम बजट (Interim Budget 2024) पेश किया जा रहा है. इसके अलावा बता दें कि यह निर्मला सीतारमण का पहला अंतरिम बजट  (Interim Budget) भी है. संसद में बजट पेश होने से पहले ही शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. 

Advertisement

तेजी के साथ ओपन हुआ बाजार
बजट वाले दिन शेयर बाजार (Stock Market) की शुरुआत हरे निशान पर हुई है. सेंसेक्स और निफ्टी तेजी के साथ ओपन हुए. BSE Sensex 40 अंक चढ़कर 71,998.78 के स्तर पर खुला. वहीं NSE Nifty ने 21780 के लेवल पर शुरुआत की. मार्केट की धीमी शुरुआत के बाद मार्केट खुलने के साथ ही Paytm के शेयर धड़ाम हो गए. दरअसल, RBI के पेटीएम की बैंकिंग सेवाओं पर बैन के बाद Paytm के शेयरों में 20% का लोअर सर्किट लगा है. 

Paytm पर RBI के एक्शन का असर
गौरतलब है कि ऑनलाइन पेमेंट सर्विसेज मुहैया कराने वाली दिग्गज कंपनी पेटीएम (Paytm) को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से बुधवार को तगड़ा झटका लगा है. आरबीआई ने कंपनी पर नया कस्टमर जोड़ने पर पाबंदी लगा दी है. यानी अब PPBL के साथ कोई नया ग्राहक नहीं जुड़ सकेगा. Paytm Payment Bank में नए कस्टमर जोड़ने पर पाबंदी लगाए जाने के साथ ही, आरबीआई (RBI) ने ये आदेश भी जारी किया है कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक को 29 फरवरी 2024 के बाद किसी भी ग्राहक खाते, वॉलेट और FASTag में डिपॉजिट/टॉप-अप स्वीकार नहीं किए जाएंगे. 

Advertisement

बैंक के  ग्राहकों द्वारा सेविंग अकाउंट, करंट अकाउंट, प्रीपेड इस्ट्रूमेंट्स, फास्टैग (FASTag), नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) समेत अपने खातों से शेष राशि की निकासी या उपयोग की अनुमति बिना किसी प्रतिबंध के दी जाएगी. यानी आरबीआई द्वारा स्पष्ट किया गया है कि सेविंग्स बैंक अकाउंट, करंट अकाउंट और फास्टैग समेत अन्य में पहले से डिपॉजिट रकम को निकालने या फिर इसका इस्तेमाल बिना रोक-टोक के किया जा सकेगा. RBI ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ ये एक्शन बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट-1949 के सेक्शन 35A के तहत लिया है. 

बीते साल बजट से पहले दिखी थी तेजी
बजट वाले दिन शेयर बाजार के इतिहास पर गौर करें तो साल 2022 में जब आम बजट पेश किया गया था, तब बजट के दिन Share Market में शानदार बढ़त देखने को मिली थी. वहीं बीते साल 2023 में बजट पेश होने से पहले 1 फरवरी 2023 को शेयर बाजार (Stock Market) के दोनों इंडेक्स जोरदार तेजी के साथ खुले थे. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 417.89 अंक या 0.70% की उछाल के साथ 59,967.79 के स्तर पर खुला था. वहीं एनएसई के निफ्टी (Nifty) इंडेक्स ने 131.95 या 0.65% चढ़कर 17,776.70 के लेवल पर कारोबार शुरू किया था. हालांकि, फिर पूरे बजट वाले दिन इसमें उतार-चढ़ाव देखने को मिला था. 

Live TV

Advertisement
Advertisement