शेयर बाजार (Stock Market) की चाल इन दिनों बदली-बदली नजर आ रही है, ये कभी ग्रीन जोन में कारोबार करता नजर आ रहा है, तो अगले ही पल में रेड जोन में फिसल जा रहा. गुरुवार को भी बाजार में तेज शुरुआत के बाद अचानक बड़ी गिरावट आ गई और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स भरभराकर 400 अंकों से ज्यादा टूट गया. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty50) अपने हाई लेवल से 300 अंक नीचे आ गया. बाजार में चार घंटे के कारोबार में कई बार उतार-चढ़ाव देखने को मिला है.
सेंसेक्स फिर 72000 के दायरे में आया
सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को BSE Sensex सुबह 9.15 बजे अपने पिछले बंद 72,987.03 के स्तर से जोरदार तेजी लेते हुए 73,185 के स्तर पर ओपन हुआ था और 73,396.75 के लेवल पर पहुंच गया था, लेकिन इसके बाद अचानक बाजार की तेजी गिरावट में तब्दील हो गई और Sensex भरभराकर टूटने लगा. खबर लिखे जाने तक दोपहर करीब 2 बजे ये 426.64 अंक या 0.57 फीसदी गिरकर 72,568.73 के लेवल पर कारोबार कर रहा था.
निफ्टी की तेजी भी गिरावट में बदली
Sensex की तरह ही NSE Nifty में भी अचानक से बड़ी गिरावट आ गई. निफ्टी-50 सुबह बाजार खुलने के साथ अपने पिछले बंद 22,200 की तुलना में चढ़कर 22,308.25 के लेवल पर खुला था और 22,330 के हाई तक गया था. फिर ये हरे से लाल निशान पर पहुंचा और 22,054 के स्तर तक गिर गया. खबर लिखे जाने तक एनएसई निफ्टी 120.95 अंक गिरकर 22,080 पर ट्रेड कर रहा था.
अगर Stock Market में गिरावट के कारणों पर नजर डालें, तो बाजार के ऊपरी स्तर पर पहुंचते ही निवेशकों की बिकवाली हावी हो जाती है और इसमें सबसे बड़ा योगदान विदेशी निवेशकों का रहता है. गुरुवार ही नहीं, बल्कि बीते कुछ दिनों में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला है और बाजार में खासी उथल-पुथल रही है.
सबसे ज्यादा टूटे इन कंपनियों के शेयर
गुरुवार को शेयर बाजार में आई गिरावट के चलते अगर सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयरों की बात करें, तो इनमें सबसे ऊपर मारुति के शेयर में दर्ज की गई. Maruti Share 3.58% फिसलकर 12,318.50 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. इसके अलावा पावरग्रिड का शेयर (PowerGrid Share) 2.78% गिरकर 306.30 रुपये पर आ गया. टाटा मोटर्स का शेयर (Tata Motors Share) भी 2.57% की गिरावट के साथ 922 रुपये के लेवल पर आ गया. इसके अलावा लार्जकैप कैटेगरी में शामिल NTPC Share 1.96% फिसलकर 354.25 रुपये पर आ गया, वहीं Tata Steel के शेयर में 1.90 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.
बैंकिंग शेयरों में आई जोरदार गिरावट
शेयर मार्केट टूटने के साथ बैंकिंग स्टॉक्स भी बिखर गए. SBI Share 2.44 फीसदी की गिरावट के साथ 800.35 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. वहीं ICICI Bank का स्टॉक भी 1 फीसदी से ज्यादा टूट गया था. मिड कैप कैटेगरी में शामिल कैनरा बैंक का शेयर (Canara Bank Share) 5.76%, Bank Of India Share 2.30%, IDBI Share 1.52% गिरकर कारोबार कर रहा था.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)