भारतीय रिजर्व बैंक यानी RBI ने एमपीसी बैठक के नतीजों का ऐलान कर दिया है और इस बार भी नीतिगत दरों (Repo Rate) में कोई बदलाव नहीं किया गया है और ये 6.5 फीसदी पर स्थिर हैं. आम लोगों की तरह ही भारतीय शेयर बाजार की नजरें भी गवर्नर शक्तिकांत दास के द्वारा किए जाने वाले ऐलान पर टिकी हुई थीं. लेकिन, जैसे ही उन्होंने रेपो रेट में किसी भी तरह के बदलाव से इनकार किया, तो बाजार शुरुआती तेजी से फिसल गया. गौरतलब है कि सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) ने हरे निशान पर शुरुआत की थी.
शुरुआती तेजी से फिसला सेंसेक्स
सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को शेयर बाजार के दोनों इंडेक्स हरे निशान पर ओपन हुए थे. एक ओर जहां BSE Sensex 209.53 अंक या 0.29 फीसदी की उछाल के साथ 72,361.53 पर ओपन हुआ था और MPC नतीजों से पहले 300 अंक से ज्यादा चढ़ गया था. हालांकि, आरबीआई गवर्नर द्वारा बैठक में लिए गए निर्णयों के ऐलान के बाद इसमें गिरावट आई और खबर लिखे जाने तक सुबह 11.15 बजे ये 694.05 अंक टूटकर 71,457 पर ट्रेड कर रहा था.
निफ्टी में भी जोरदार गिरावट
सेंसेक्स की तरह ही NSE Nifty भी RBI के ऐलान के बाद अचानक हरे से लाल निशान में पहुंच गया. Stock Market की शुरुआत के साथ निफ्टी 60.30 अंक या 0.27 फीसदी की बढ़त लेते हुए 21,990.80 पर खुला था. लेकिन आरबीआई के ऐलान के बाद इसमें गिरावट आई और खबर लिखे जाने तक ये 192.40 अंक फिसलकर 21,738.45 पर कारोबार कर रहा था.
गिरते बाजार में SBI ने लगाई लंबी छलांग
भले ही शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है, लेकिन इस बीच PSU Shares में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के शेयर ने रॉकेट की रफ्तार से भागते हुए ऑल टाइम हाई लेवल को छू लिया. खबर लिखे जाने तक State Bank of India Share 3.78 फीसदी की बढ़त के साथ 700.80 रुपये पर ट्रेड कर रहा था.
इससे पहले शुरुआती कारोबार में इसने 5 फीसदी से ज्यादा की छलांग लगाते हुए 718.90 रुपये का हाई लेवल छू लिया था. शेयरों में इस तेजी के चलते देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक का का मार्केट कैप भी उछलकर 6.25 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.
इन PSU स्टॉक्स में जोरदार तेजी
ना केवल एसबीआई बल्कि अन्य PSU स्टॉक्स में भी तेजी देखने को मिल रही है. इनमें सबसे तेज रफ्तार से देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी का शेयर (LIC Share) भाग रहा है. खबर लिखे जाने तक इसका भाव 8.19 फीसदी की उछाल के साथ 1130 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था. इसके साथ ही Power Grid Share 5 फीसदी की उछाल के साथ 280 रुपये पर, जबकि हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड का स्टॉक (HAL Share) 2.75 फीसदी चढ़कर 3,030.85 रुपये पर पहुंच गया था.
Bharat Petroleum Corporation Ltd के शेयर में भी तेजी देखने को मिली और ये 2.41 फीसदी की बढ़त लेते हुए 616.55 रुपये पर ट्रेड कर रहा था.
इन शेयरों ने निवेशकों का कराया घाटा
गुरुवार को शुरुआती तेजी के बाद फिसले शेयर बाजार में जिन शेयरों ने अपने निवेशकों का घाटा कराया उनमें पहले नंबर पर Paytm Share रहा, पेटीएम की पेरेंट कंपनी One97 Communication का शेयर 6.66 फीसदी टूटकर 464 रुपये पर आ गया था. इसके अलावा Indian Overseas Bank का शेयर शामिल है, जो 6.65 फीसदी गिरकर 74.35 रुपये पर आ गया था. वहीं Muthoot Finance Share 3.55 फीसदी की गिरावट के साथ 1374 रुपये पर कारोबार कर रहा था.
Britannia Industries के शेयर में 3.31 फीसदी की गिरावट आई और ये 4,912 रुपये पर आ गया, तो वहीं ITC Ltd का स्टॉक 1.90 फीसदी फिसलकर 423.60 रुपये पर कारोबार कर रहा था.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)