डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) का रेसिप्रोकल टैरिफ आज से लागू होने वाला है और उससे पहले भारतीय शेयर बाजार में गजब की तेजी देखने को मिली है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स जहां दिनभर ग्रीन जोन में कारोबार करने के बाद 592 अंक की तेजी लेकर क्लोज हुआ, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 166 अंक की उछाल के साथ बंद हुआ. इस बीच Titan, Zomato, IndusInd Bank से लेकर Adani Ports तक के शेयर जबरदस्त तेजी के साथ क्लोज हुए.
Sensex में दिनभर जारी रही तेजी
सबसे पहले बात करते हैं बीएसई के इंडेक्स सेंसेक्स की, तो बता दें कि अपने पिछले बंद 76,064.94 के लेवल से उछलकर ये 76,680.35 के लेवल पर ओपन हुआ था और कारोबार के दौरान 600 अंक की तेजी के साथ 76,680.35 के स्तर तक पहुंचा था. इसी रफ्तार के साथ Sensex मार्केट क्लोज होने पर 592.93 अंक की बढ़त लेकर 76,617.44 पर बंद हुआ.
Nifty ने मिलाई चाल से चाल
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई का निफ्टी भी शुरुआत से ही रफ्तार पकड़े नजर आया और ये अंत तक जारी रही. NSE Nifty ने अपने पिछले बंद 23,165.70 के लेवल से उछलकर 23,192.60 पर कारोबार की शुरुआत की और फिर 23,350 के लेवल तक उछला. हालांकि अंत में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का ये इंडेक्स 166.65 अंक की तेजी लेकर 23,332.35 पर क्लोज हुआ.
इन शेयरों ने मचाया धमाल
बुधवार को शेयर मार्केट में कारोबार के दौरान सबसे ज्यादा भागने वाले शेयरों की बात करें, तो बाजार बंद होने पर Zomato Share (4.92%), Titan Share (3.73%), IndusInd Bank Share (2.88%), Maruti Share (2.09%) की बढ़त के साथ क्लोज हुआ. इसके अलावा मिडकैप कैटेगरी में Kalyan Jewellers Share (11.81%), Godrej India Share (5.37%), Nam-India Share (5.25%), Godrej Properties Share (5.08%) की तेजी के साथ बंद हुआ.
इस बीच स्मॉलकैप कंपनियों की परफॉर्मेंस पर नजर डालें, तो इस कैटेगरी में सबसे ज्यादा तेजी Hester Biosciences के शेयर में आई और इसमें 20% का अपर सर्किट (Upper Circuit) लगा. इसके अलावा Baazar Style Share ने भी 20% का अपर सर्किट हिट किया. वहीं Siva Cement 13.53%, VMart Share 10.63%, NACL India Share 8.90% उछलकर क्लोज हुआ.
आज है ट्रंप टैरिफ-डे
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सभी देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ यानी पारस्परिक टैरिफ लगाने का ऐलान किया था और इसे लागू करने के लिए 2 अप्रैल की तारीख निर्धारित की थी. इससे दुनिया भर के शेयर बाजार सहमे नजर आ रहे थे. लेकिन टैरिफ डे पर भारतीय शेयर बाजार की प्रतिक्रिया बिल्कुल अलग नजर आई है.
बाजार में तेजी के पीछे ट्रंप के मंगलवार को आए एक बयान वजह माना जा रहा है, जिसमें उन्होंने दावा किया कि भारत 2 अप्रैल की समय सीमा से ठीक पहले अमेरिकी वस्तुओं पर टैरिफ में 'काफी' कमी करने के लिए तैयार है. हालांकि, अब देखना दिलचस्प होता है कि भारत पर कितना रेसिप्रोकल टैरिफ लगाया जाता है.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)