भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में लगातार पांच दिन से गिरावट का दौर जारी है. सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शुरुआती ट्रेड में मार्केट के दोनों इंडेक्स हरे निशान पर कारोबार कर रहे थे, लेकिन अंत तक आते-आते तेजी गिरावट में तब्दील हो गई. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 344 अंक गिरकर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) 17,000 के नीचे आकर क्लोज हुआ.
बैंक निफ्टी में भी बड़ी गिरावट
बुधवार को कारोबार के अंत में बीएसई का सेंसेक्स 344.29 अंक या 0.59% गिरकर 57,555.90 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी-50 भी 71.15 अंक या 0.42% लुढ़ककर 16,972.15 के लेवल पर बंद हुआ. Bank Nifty की बात करें तो इसमें 359.90 अंक या 0.91% की गिरावट देखने को मिली और इसने 39,051.50 पर कारोबार बंद किया. दिन का कारोबार खत्म होने पर Sensex के 30 में से 21 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 9 शेयर हरे निशान पर बंद हुए.
शुरुआती तेजी नहीं रह सकी कायम
शेयर बाजार की सपाट शुरुआत के बाद जैसे-जैसे कारोबार आगे बढ़ा, सेंसेक्स और निफ्टी में भी तेजी बढ़ती गई. एक समय बीएसई का 461.17 (0.80%) की बढ़त के साथ 58,361.36 अंकों के लेवल पर पहुंच गया था. वहीं निफ्टी 132.80 (0.78%) अंकों की बढ़त लेते हुए 17,176.10 अंकों के लेवल पर ट्रेड कर रहा था. लेकिन ये तेजी ज्यादा समय तक जारी नहीं रह सकी और कारोबार के आखिरी घंटों में दोनों इंडेक्स लाल निशान पर पहुंच गए.
अडानी के सात शेयरों में तेजी
निफ्टी पर Bharti Airtel, IndusInd Bank, Reliance Industries, HUL और Nestle India सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयर रहे. इसके विपरीत गिरते बाजार में भी अडानी एंटरप्राइजेज, अदानी पोर्ट्स, एशियन पेंट्स, टाटा स्टील और टाइटन के स्टॉक्स ने निवेशकों को कमाई कराई. Adani Group के शेयर बाजार में लिस्टेड 10 शेयरों में से सात में तेजी और तीन में गिरावट आई. सबसे ज्यादा फायदे में Adani Enterprises का शेयर रहा और ये 5.74% चढ़कर बंद हुआ. इसके अलावा Adani Ports में 4.19% की तेजी दर्ज की गई. Adani Total Gas, Adani Power और ACC के शेयर लाल निशान पर क्लोज हुए.
मंगलवार को इतना टूटा था सेंसेक्स
बीते कारोबारी दिन मंगलवार को भी Stock Market के दोनों इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए थे. अमेरिका में बैंकिंग संकट के असर के बीच सेंसेक्स 337 अंक फिसलकर 57,900.19 पर बंद हुआ था और निफ्टी 111 अंक या 0.65% गिरकर 17,043.30 पर क्लोज हुआ था. मंगलवार तक चार दिनों में Sensex-Nifty में 4-4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी, जो बुधवार को और बढ़ गई. इन पांच दिनों की गिरावट के दौरान BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप करीब 10 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा कम हो गया है.