scorecardresearch
 

9वें दिन भी कहर... गिरकर बाजार बंद, ये 4 बड़े कारण और RIL-HDFC बैंक के शेयर पस्त

Stock Market ने सोमवार को एक बार फिर गिरावट के साथ क्लोजिंग की और सप्ताह के पहले दिन Reliance से लेकर HDFC Bank और Adani Port जैसी बड़ी कंपनियों के शेयर पूरे कारोबारी दिन धराशायी नजर आए.

Advertisement
X
शेयर बाजार फिर रेड जोन में हुआ बंद
शेयर बाजार फिर रेड जोन में हुआ बंद

शेयर बाजार (Stock Market) सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भी गिरावट से उबरने में नाकामयाब रहा और ये लगातार 9वें कारोबारी दिन लाल निशान पर बंद हुआ. हालांकि, सेंसेक्स-निफ्टी की शुरुआत देख उम्मीद जताई जा रही थी कि इनके लंबे समय से टूटने के सिलसिले पर ब्रेक लग गया, लेकिन फिर अचानक कारोबार के दौरान Sensex-Nifty बिखर गए. मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस (Reliance Share) से लेकर देश के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर के बैंक HDFC Bank का शेयर ऐसे टूटा कि बाजार आखिर तक लड़खड़ाता नजर आया. 
  
ग्रीन जोन में खुला, रेड जोन में बंद 
Share Market में सोमवार को ग्रीन जोन में कारोबार शुरू हुआ. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (BSE Sensex) अपने पिछले बंद 73,198.10 के मुकाबले 73,427.65 के लेवल पर खुला और मिनटों में 400 अंक से ज्यादा उछल गया, लेकिन कुछ देर तेजी में कारोबार करने के बाद ये रेड जोन में आ गया और अंत तक लाल निशान पर कारोबार करता रहा. मार्केट क्लोज होने पर ये मामूली रिकवरी के साथ 112.16 अंक टूटकर 73,085.94 के लेवल पर क्लोज हुआ. 

Advertisement

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 (Nifty) भी बीते शुक्रवार के अपने बंद 22,124.70 की तुलना में तेजी लेकर 22,261 पर ट्रेड करता दिखा और इसके बाद इसमें भी गिरावट आने लगी, जो बाजार बंद होने तक जारी रही. निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग हुई और ये 5.40 फिसलकर 22,119.30 पर क्लोज हुआ. ये लगातार नौंवा कारोबारी दिन जब सेंसेक्स और निफ्टी रेड जोन में क्लोज हुए. 

ये 5 बड़े शेयर धराशायी 
शेयर बाजार में गिरावट के बीच बीएसई लार्जकैप कंपनियों में शामिल जो बड़ी कंपनियां धराशायी नजर आईं, उनमें पहले नंबर पर देश के सबसे अमीर इंसान Mukesh Ambani की कंपनी रिलायंस रही. Reliance Stock 2.38% गिरकर 1171.10 रुपये पर क्लोज हुआ. Bajaj Finserve Share 1.86% फिसलकर 1828.20 रुपये पर, जबकि HDFC Bank Share 1.72% की गिरावट लेकर 1701.25 रुपये पर बंद हुआ. Adani Ports Share में 1.63% की कमी आई और ये 1052.75 रुपये पर बंद हुआ, तो Maruti Share 1.48% फिसलकर 11,768.40 रुपये पर क्लोज हुआ. 

Advertisement

गिरावट के ये चार बड़े कारण

पहला- FII की बिकवाली जारी
अगर बाजार में गिरावट के कारण देखें तो विदेशी निवेशकों की बिकवाली जारी है, शुक्रवार 28 फरवरी को 11639 करोड़ रुपये के शेयर बेच डाले. साल 2025 में अब तक FII भारतीय बाजार से करीब 1.4 लाख करोड़ रुपये निकाल चुके हैं. वहीं भारतीय बाजार से पैसे निकालकर विदेशी निवेश चाइनीज मार्केट में लगा रहे हैं. 

दूसरा- अब बड़ी कंपनियों के शेयरों में गिरावट
मिडकैप और स्मॉल कैप कंपनियों में भारी गिरावट के बीच अब लॉर्जकैप शेयरों में बिकवाली बढ़ने लगी है. सोमवार को RIL और HDFC बैंक के शेयरों तगड़ी गिरावट दर्ज की गई है. रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर कारोबार के दौरान साढ़े 3 फीसदी तक फिसल गए. जबकि HDFC बैंक के शेयर में 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई. 

तीसरा- ग्लोबल सेंटीमेंट खराब
बाजार सेंटिमेंट पर चलता है और फिलहाल जो हालात हैं उनके चलते रिटेल निवेशक दूरी बनाए नजर आ रहे हैं. इंडिया इंक ने Q1, Q2 और Q3 के लिए निराशाजनक तिमाही इनकम रिपोर्ट की है. भारतीय शेयर बाजार में करेक्शन जारी रहने से निवेशकों का सेंटिमेंट सुधर नहीं पा रहा है. 

चौथा- ट्रंप टैरिफ का डर
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा किए जाने वाले टैरिफ के डर से बाजार उबर नहीं पा रहा है. इस बीच बता दें कि अमेरिकी वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लुटनिक ने रविवार को पुष्टि की थी कि कनाडा और मेक्सिको से सामानों पर टैरिफ तय समय पर लागू किया जाने वाला है और इसके लिए मंगलवार (4 मार्च) की तारीख निर्धारित है. हालांकि, अंतिम फैसला राष्ट्रपति ट्रंप ही लेंगे. 

Advertisement

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Live TV

Advertisement
Advertisement