शेयर बाजार (Share Market) में आज 29 जून 2023 को छुट्टी है. ईद-उल-अजहा (बकरीद) के मौके पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में स्टॉक ट्रेडिंग पर ब्रेक रहेगा. इस दौरान कमोडिटी मार्केट (Comodity Market) में भी ट्रेडिंग नहीं होगी. BSE की स्टॉक मार्केट हॉलिडे लिस्ट के मुताबिक, अब शेयर बाजार शुक्रवार को खुलेगा और उसके बाद शनिवार व रविवार को साप्ताहिक क्लोजिंग रहेगी.
2023 में मार्केट में कुल 15 हॉलिडे
गौरतलब है कि स्टॉक मार्केट में साल 2023 के लिए छुट्टियों की लिस्ट बीएसई की वेबसाइट पर पहले ही अपलोड कर दी गई थी. इसके मुताबिक, इस साल कुल मिलाकर 15 दिन विभिन्न आयोजनों और त्योहारों के चलते शेयर बाजार बंद रहेगा. इसमें से गणतंत्र दिवस (26 जनवरी), होली (7 मार्च) और राम नवमी (30 मार्च), महावीर जयंती (4 अप्रैल) और गुड फ्राइडे (7 अप्रैल), डॉ.बाबा साहेब अम्बेडकर जयंती (14 अप्रैल), महाराष्ट्र दिवस (1 मई) की छुट्टियां निकल चुकी हैं. वहीं अन्य छुट्टियां अभी बची हुई हैं.
इस साल बचे हैं ये शेयर मार्केट हॉलिडे
तारीख दिन कारण
15 अगस्त मंगलवार स्वतंत्रता दिवस
19 सितंबर मंगलवार गणेश चतुर्थी
02 अक्टूबर सोमवार महात्मा गांधी जयंती
24 अक्टूबर मंगलवार दशहरा
14 नवंबर मंगलवार दिवाली बलिप्रतिपदा
27 नवंबर सोमवार गुरुगुनानक जयंती
25 दिसंबर सोमवार क्रिसमस
बुधवार को शेयर बाजार ने रचा इतिहास
बुधवार 28 जून 2023 भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) के लिए ऐतिहासिक दिन रहा. बीएसई के सेंसेक्स (BSE Sensex), एनएसई के निफ्टी-50 (NSE Nifty) और बैंक निफ्टी (Bank Nifty) तीनों ने अपने ऑल टाइम हाई लेवल को छुआ. बाजार में शुरुआत के साथ ही जोरदार तेजी देखने को मिली. कारोबार के दौरान सेंसेक्स 1000 अंक से ज्यादा उछलकर 64,050 के लेवल पर पहुंच गया. वहीं निफ्टी-50 ने भी 300 अंक से ज्यादा की छलांग लगाई और पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए 19,000 के पार पहुंच गया. इसके अलावा बैंक निफ्टी ने भी नए उच्च स्तर 44,508 के लेवल को छुआ.
रॉकेट की तरह भागे Sensex-Nifty
प्री-ओपन में ही निफ्टी ने 18,900 के ऊपर खुलते हुए कारोबार स्टार्ट किया था. इससे पहले Nifty का ऑल टाइम हाई 18,887.60 अंक था. इस रिकॉर्ड को शुरुआती 60 अंकों की तेजी के साथ पहले ही तोड़ दिया था, लेकिन जैसे-जैसे दिन का कारोबार आगे बढ़ा, निफ्टी में बढ़त भी तेज होती गई. दोपहर 2 बजे तक निफ्टी 312 अंक उछलकर 19,011 पर पहुंच गया था, जो इसका ऑल टाइम हाई लेवल है. हालांकि, आखिरी घंटे के कारोबार के दौरान इसमें कुछ गिरावट देखने को मिली और ये इंडेक्स 280.90 अंक या 1.50% की तेजी लेते हुए 18,972.10 पर बंद हुआ था.
Sensex भी बुधवार को 63701.78 के नए ऑल टाइम हाई पर ओपन हुआ था. इसके बाद इसने जो रफ्तार पकड़ी वो आखिर तक देखने को मिली. दोपहर 2 बजे तक ये 1000 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 64,050 के लेवल तक पहुंच गया था. ये सेंसेक्स का अब तक ऑल टाइम हाई है. हालांकि, कारोबार के अंत में सेंसेक्स में भी मामूली गिरावट देखने को मिली, फिर भी ये 945.42 अंक या 1.50% की बढ़त के साथ 63,915.42 पर क्लोज हुआ था.