scorecardresearch
 

Dussehra के मौके पर आज शेयर बाजार बंद, बैंकों में भी नहीं होगा काम-काज

BSE के स्टॉक मार्केट हॉलिडे कैलेंडर के मुताबिक, अक्टूबर में तीन दिन ट्रेडिंग बंद रहेगी. इनमें पहली छुट्टी दशहरा के मौके पर बुधवार को हैं. 2022 में शनिवार और रविवार को छोड़कर शेयर बाजार में कुल 13 हॉलिडे निर्धारित हैं. साल का आखिरी Holiday 8 नवंबर 2022 को गुरुनानक जयंती (Gurunanak Jayanti) पर होगा. 

Advertisement
X
शेयर बाजार में आज नहीं होगी ट्रेडिंग
शेयर बाजार में आज नहीं होगी ट्रेडिंग

दशहरा (Dussehra) के मौके पर आज बुधवार को शेयर बाजार (Share Bazar) में अवकाश रहेगा. बीएसई की छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक, अक्टूबर महीने में तीन Stock Market Holiday निर्धारित हैं. दिवाली और बलि प्रतिपदा के अवसर पर क्रमश: 24 और 26 अक्टूबर को भी बाजार में छुट्टी रहेगी. इसके साथ ही करेंसी मार्केट में भी आज काम-काज नहीं होगा. गौरतलब है कि बीते कारोबारी दिन शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली थी. 

Advertisement

तेजी के साथ बंद हुआ था बाजार
बीते कारोबारी दिन राम नवमी के मौके पर भारतीय शेयर बाजार में जबर्दस्त तेजी देखने को मिली थी. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का Sensex जहां 1276.66 अंक या 2.25 फीसदी चढ़कर 58,065.47 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का Nifty ने 386.95 अंक या 2.29 फीसदी की उछाल के 17,274.30 पर कारोबार क्लोज किया था. मंगलवार को आई तेजी के चलते शेयर बाजार इन्वेस्टर्स की संपत्ति में 5.66 लाख रुपये की बढ़ोतरी हुई थी. दरअसल, BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप (MCap) सोमवार को 2,68,26,420.94 करोड़ के मुकाबले 2,73,92,739.78 करोड़ रुपये हो गया. 

24 और 26 अक्टूबर को भी अवकाश 
त्योहारों से भरे अक्टूबर महीने में दशहरा के अलावा दिवाली लक्ष्मी पूजन (Diwali Laxmi Pujan) के मौके पर जहां 24 अक्टूबर को भारतीय शेयर बाजार में काम-काज नहीं होगा. तो इस महीने का तीसरा स्टॉक मार्केट हॉलिडे 26 अक्टूबर को रहेगा. दरअसल इस दिन दिवाली बलिप्रतिपदा (Diwali Balipratipada) के मौके पर अवकाश घोषित है. इसके अलावा बता दें शेयर बाजार में दीवाली के मौके पर मुहूर्त ट्रेडिंग (Muhurat Trading) की परंपरा है. इस बार मुहूर्त ट्रेडिंग दिवाली लक्ष्मी पूजन (Diwali Laxmi Pujan) के दिन यानी 24 अक्टूबर 2022 को होगी. 

Advertisement

दशहरा के अवसर पर आज बैंक बंद
दशहरा के मौके पर आज बैंकों में भी छुट्टी है. आरबीआई के बैंक हॉलिडे कैलेंडर पर नजर डालें तो मणिपुर को छोड़कर बुधवार को पूरे भारत में बैंक बंद हैं. अक्टूबर का फेस्टिव महीना बैंक हॉलिडे से भरा हुआ है. इस महीने अलग-अलग राज्यों और शहरों में विभिन्न त्योहारों और आयोजनों के मौके पर कुल 21 दिन बैंक अवकाश निर्धारित हैं. हालांकि, बैंक ग्राहक अपने बैंकिंग से जुड़े काम-काज ऑनलाइन मोड पर निपटा सकते हैं. दशहरा के अलावा इस महीने अन्य बैंक हॉलिडे इस प्रकार है. 

तारीख कारण स्थान
6 अक्टूबर      दुर्गा पूजा (दसैन) गंगटोक
7 अक्टूबर दुर्गा पूजा (दसैन) गंगटोक
8 अक्टूबर दूसरा शनिवार सभी जगह
9 अक्टूबर रविवार सभी जगह
13 अक्टूबर करवा चौथ शिमला
14 अक्टूबर ईद-ए-मिलाद-उन-नबी जम्मू और श्रीनगर
16 अक्टूबर रविवार सभी जगह
18 अक्टूबर कटि बिहू असम
22 अक्टूबर चौथा शनिवार सभी जगह
23 अक्टूबर रविवार सभी जगह
24 अक्टूबर काली पूजा/दीपावली/लक्ष्मी पूजन/नरक चतुर्दशी गंगटोक, हैदराबाद, इंफाल छोड़ सभी जगह
25 अक्टूबर लक्ष्मी पूजा/दीपावली/गोवर्धन पूजा गंगटोक, हैदराबाद, इंफाल और जयपुर
26 अक्टूबर गोवर्धन पूजा/विक्रम संवत नववर्ष अहमदाबाद,बेलापुर, बेंगलुरु, देहरादून, गंगटोक, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, शिमला और श्रीनगर
27 अक्टूबर भाईदूज गंगटोक, इंफाल, कानपुर और लखनऊ
30 अक्टूबर रविवार सभी जगह
31 अक्टूबर सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती रांची, पटना और अहमदाबाद

 

Advertisement
Advertisement