शेयर बाजार (Share Market) में बुधवार को भारी उथल-पुथल देखने को मिली है. हरे निशान पर कारोबार करने के साथ ही मार्केट के दोनों इंडेक्स ने रॉकेट की रफ्तार से छलांग लगाई और Sensex-Nifty नए शिखर पर पहुंच गए. लेकिन कारोबार के आखिरी घंटे में अचानक से बाजार धराशाई हो गया और सेंसेक्स करीब 900 अंक से ज्यादा का गोता लगा गया. इसके साथ ही निफ्टी-50 भी 300 अंक टूटकर बंद हुआ.
Sensex में 930 अंक फिसलकर बंद
Share Market में कारोबार के दौरान दोपहर 2 बजे के बाद से गिरावट का सिलसिला शुरू हो गया था. दोपहर 3 बजे तक सेंसेक्स 800 अंक से ज्यादा, जबकि निफ्टी 200 अंक से ज्यादा फिसल गया था. वहीं मार्केट में कारोबार खत्म होने पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स (BSE SENSEX) 930.88 अंक या 1.30 फीसदी फिसलकर 70,506.31 के लेवल पर बंद हुआ. वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी इंडेक्स (NIFTY 50) 302.95 अंक या 1.41 फीसदी की गिरावट के साथ 21,150.15 के स्तर पर क्लोज हुआ.
दिन के हाई लेवल से 1000 अंक फिसला
Share Market में तेजी के बीच शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स लगभग 450 अंक की तेजी लेते हुए अपने नए ऑल टाइम हाई 71,913 के लेवल पर पहुंच गया था और फिलहाल अपने हाई से 1000 अंक से ज्यादा गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. कुछ ऐसा ही हाल निफ्टी का भी रहा और बुधवार को शुरुआती कारोबार में ये 21,593 के स्तर पर पहुंच गया था, जो इसका 52 वीक का हाई लेवल था, वहीं खबर लिखे जाने तक निफ्टी-50 अपने दिन के हाई लेवल से 370 अंक की गिरावट पर कारोबार कर रहा है.
बीएसई पर 30 में से 29 शेयर लाल रंग में
खबर लिखे जाने तक BSE के 30 शेयरों में से 29 लाल निशान पर पहुंच गए थे, जबकि एक मात्र शेयर एचडीएफसी बैंक के शेयर (HDFC Bank Share) में मामूली बढ़त देखने को मिल रही थी. वहीं एकदम से शेयर बाजार में आई इस बड़ी गिरावट के बीच NTPC का शेयर 2.92 फीसदी फिसलकर 300.75 के लेवल पर, HCLTECH का शेयर 2.97 फीसदी टूटकर 1443.90 रुपये के स्तर पर, M&M का स्टॉक 3.20 फीसदी की गिरावट के साथ 1645.50 रुपये पर, TATAMOTORS के शेयर 3.26 फीसदी फिसलकर 705.45 रुपये पर, जबकि TATASTEEL का शेयर 3.40 फीसदी फिसलकर 130.80 रुपये पर आ गया था.
क्या छू पाएगा 72000 का आंकड़ा?
बीते कुछ दिनों से हर रोज बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स नए कीर्तिमान बनाता जा रहा है और उम्मीद जताई जा रही थी कि जल्द ही ये 72,000 का आंकड़ा पार कर सकता है. लेकिन, बुधवार को अचानक आई गिरावट के चलते ये अपने लक्ष्य से काफी पीछे फिसल गया है. बुधवार को शेयर बाजार की शुरुआत के बारे में बात करें तो बीते कारोबारी दिन मंगलवार को 71,437.19 के अपने बंद की तुलना में सुबह 9.15 बजे पर 71,647.66 के स्तर पर ओपन हुआ था. वहीं निफ्टी ने बीते दिन की क्लोजिंग 21,453.10 के ऊपर चढ़ते हुए 21,543.50 के स्तर पर शुरुआत की थी.
बाजार में गिरावट के बड़े कारण!
अगर बाजार में अचानक आई गिरावट के कारणों पर गौर करें, तो फॉरेन इन्वेस्टर्स के द्वारा की गई भारी बिकवाली के चलते अचानक शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली है. विदेशी निवेशकों ने 600 करोड़ रुपये से ज्यादा के शेयर बेचे, जबकि घरेलू निवेशकों के करीब 294 करोड़ों की खरीदारी की है. इसके अलावा गिरावट की दूसरी बड़ी वजह कोरोना के बढ़ते मामले रहे. स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, देशभर में कोरोना के नए वेरिएंट के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और एक दिन में 614 नए मामले सामने आए हैं. बुधवार को बैंक, मेटल और ऑटो स्टॉक में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली है.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)