scorecardresearch
 

Stock Market Crash: कोरोना के खौफ से शेयर बाजार में सुनामी, सेंसेक्स 60 हजार से नीचे, अडानी ग्रुप के सभी शेयर बेहाल!

Stock Market Crash: शुक्रवार को लाल निशान पर शुरुआत करते हुए बीएसई का Sensex ने 620.66 अंक टूटकर 60,205.56 के स्तर पर कारोबार शुरू किया था और कारोबार के खत्म होते-होते अपना 60,000 का स्तर कायम नहीं रख पाया. Nifty में दिनभर गिरावट का सिलसिला जारी रहा.

Advertisement
X
कोरोना की खौफ से शेयर बाजार में सुनामी
कोरोना की खौफ से शेयर बाजार में सुनामी

दुनियाभर में कोरोना के मामलों में जैसे-जैसे तेजी (Covid Cases Rise) आती जा रही है, इस असर शेयर बाजारों (Share Markets) में भारी गिरावट के रूप में दिखने लगा है. महामारी की एक और लहर के डर से भारतीय शेयर बाजार में कोहराम मचा हुआ है. बीते तीन दिनों से लगातार टूट रहे मार्केट में शुक्रवार को सुनामी देखने को मिली, जिसमें सेंसेक्स और निफ्टी दोनों बह गए. BSE Sensex कारोबार के अंत में 980 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ 60,000 के स्तर के नीचे आ गया.  

Advertisement

निवेशकों में बढ़ा कोरोना का डर
Covid के नए वेरिएंट BF7 के डर से निवेशकों के सेंटिमेंट पर पड़े असर के चलते भारी बिकवाली का दवाब देखने को मिला. इस बीच दोपहर 2.24 बजे बीएसई का सेंसेक्स इंडेक्स 879.12 अंक या 1.45 फीसदी तक गिरकर 60,000 के स्तर के नीचे 59,947.10 पर आ गया. निफ्टी में भी गिरावट समय से साथ बढ़ती गई और इस समय पर एनएसई का इंडेक्स 290.45 अंक या 1.60 फीसदी लुढ़ककर 17,836.90 के लेवल पर पहुंच गया.

दिन का कारोबार खत्म होने के महज 5 मिनट पहले 3.25 बजे पर सेंसेक्स 956.70 अंक या 1.57 फीसदी फिसलकर 59,869.52 के स्तर पर पहुंच गया था. यहां बता दें Sensex अपने ऑल टाइम हाई लेवल से अब तक करीब 4000 अंक फिसल चुका है. 

600 अंक फिसलकर खुला था सेंसेक्स
Stock Market ने सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन लाल निशान पर कारोबार की शुरुआत की थी. शुरुआती कारोबार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 600 अंक से ज्यादा फिसलकर खुला था, जबकि निफ्टी ने 150 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार शुरू किया था. दिन का कारोबार आगे बढ़ने और दुनिया में कोरोना के मामले बढ़ने (Corona Cases Rise) की खबरों के चलते ये गिरावट लगतार बढ़ती गई. सुबह 10.27 बजे तक बीएसई का Sensex 654.78 अंक गिरकर 60,171.44 और Nifty 203.95 अंक टूटकर 17,923.40 के लेवल पर पहुंच गया था. कारोबार खत्म होने पर निफ्टी इंडेक्स 320.55 अंक या 1.77 फीसदी टूटकर 17,806.80 के स्तर पर बंद हुआ. 

Advertisement

बीते तीन दिनों में इतना टूटा Sensex
गौरतलब है कि चीन में कोरोना (China Covid) के बेकाबू होने की खबरों और Japan-US समेत दुनिया के कई देशों में संक्रमण के मामलों में तेज बढ़ोतरी की खबरों के बीद तीन दिनों से बाजार गिरावट से उबर नहीं पाया है. जहां बुधवार को सेंसेक्स में 635 अंकों की गिरावट आई थी, तो वहीं गुरुवार को कारोबार के अंत में बीएसई इंडेक्स 241 अंक फिसलकर बंद हुआ था और शुक्रवार को आई सुनामी में सेंसेक्स 60 हजार का आंकड़ा कायम नहीं रख सका और 980.93 अंक या 1.61 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 59,845.29 के स्तर पर क्लोज हुआ.

निवेशकों के साढ़े 5 लाख करोड़ डूबे
शुक्रवार को आई इस बड़ी गिरावट के चलते शेयर बाजार निवेशकों की 5.5 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति एक झटके में साफ हो गई. बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन बीते कारोबारी दिन के अंत में 280.55 लाख करोड़ रुपये से कम होकर 275.01 लाख करोड़ रुपये रह गया. बुधवार को भी निवेशकों के 4.5 लाख करोड़ रुपये डूब गए थे. बीते एक हफ्ते में हुए नुकसान का आंकड़ा देखें तो स्टॉक मार्केट इन्वेस्टर्स को 16 लाख करोड़ रुपये का घाटा उठाना पड़ा है. BSE लिस्टेड कंपनियों का MCap बीते 14 दिसंबर को 291.25 लाख करोड़ रुपये था. 

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement