scorecardresearch
 

Trump Tariff Impact: ट्रंप के टैरिफ से दुनिया में हड़कंप, एशियाई बाजार धराशायी... जापान का सबसे बुरा हाल

Donald Trump के रेसिप्रोकल टैरिफ के ऐलान के बाद गुरुवार को एशियाई बाजारों में खुलते ही हड़कंप मच गया है. जापान का निक्केई तो 4 फीसदी तक फिसल गया, जबकि अन्य में भी तगड़ी गिरावट देखने को मिली है.

Advertisement
X
ट्रंप टैरिफ से एशियाई मार्केट क्रैश
ट्रंप टैरिफ से एशियाई मार्केट क्रैश

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने रेसिप्रोकल टैरिफ (Reciprocal Tariff) का ऐलान कर दिया है और उन्होंने इस दिन को लिब्रेशन डे का नाम दिया है. डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान कर दिया है कि किस देश से कितना टैरिफ वसूलेंगे. नए टैरिफ रेट के मुताबिक अमेरिका चीन से 34% यूरोपीय संघ से 20% जापान से 24% और भारत से 27% टैरिफ वसूलेगा. टैरिफ के ऐलान के साथ ही एशियाई बाजारों में हड़कंप मच गया है और जापान के स्टॉक मार्केट का सबसे बुरा हाल नजर आ रहा है. 

Advertisement

टैरिफ लगते ही 4% फिसला निक्केई
डोनाल्ड ट्रंप द्वारा डिस्काउंटेड रेसिप्रोकल टैरिफ के ऐलान के बाद जापान का निक्केई इंडेक्स 4 फीसदी से अधिक गिर गया. निक्केई शेयर इंडेक्स गुरुवार को 4.6% तक गिरा. निक्केई इंडेक्स 34,102 पर पहुंच गया, जो पिछले आठ महीनों में सबसे निचला स्तर है. जापान पर अमेरिका ने 24% आयात शुल्क लगाया है. 

180 से अधिक देशों पर टैरिफ 
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा 180 से अधिक देशों पर Reciprocal Tariff लगाए जाने के बाद एशिया-प्रशांत बाजारों में तगड़ी गिरावट आई है. हालांकि, डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हम अन्य देशों से लगभग आधे टैरिफ लेंगे, जो वे हमसे वसूल रहे हैं. इसलिए टैरिफ पूरी तरह से पारस्परिक (Reciprocal) नहीं होंगे. मैं ऐसा कर सकता था, लेकिन यह बहुत से देशों के लिए कठिन होता. हम ऐसा नहीं करना चाहते थे.'

Advertisement

हांगकांग से ऑस्ट्रेलिया तक बाजार धड़ाम
जापान के अलावा दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स खुलने के साथ ही 3 फीसदी के आसपास फिसल गया. तो हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स अपने पिछले बंद के मुकाबले टूटकर 23,094 पर रेड जोन में कारोबार कर रहा था. ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी/एएसएक्स 200 भी 1.55% तक फिसलकर कारोबार करता नजर आया. 

Gift Nifty में भी गिरावट
गुरुवार को गिफ्ट निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में 200 अंक से ज्यादा टूटकर कारोबार करता हुआ नजर आ रहा था. ऐसे में एशियाई बाजारों में मचे घमासान का असर भारतीय बाजार पर दिखने की भी संभावना है. बीते कारोबारी दिन बीएसई सेंसेक्स 592 अंक की जोरदार तेजी लेकर बंद हुआ था, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी तेजी के साथ ग्रीन जोन में क्लोज हुआ था. 

Live TV

Advertisement
Advertisement