scorecardresearch
 

Stock Market Crash: 1800 अंक गिरा Sensex, शेयर बाजार में भगदड़, रेलवे-बैंक शेयर धड़ाम

मंगलवार को शेयर बाजार भारी गिरावट पर बंद हुआ. सेंसेक्‍स ऊपरी स्‍तर से 1800 अंक और निफ्टी 558 अंक गिरकर बंद हुआ. वहीं रेलवे और बैंक के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली.

Advertisement
X
शेयर बाजार धड़ाम
शेयर बाजार धड़ाम

सप्‍ताह के पहले दिन शेयर बाजार (Stock Market) में जोरदार गिरावट हुई. सेंसेक्‍स (Sensex) 1053 अंक या 1.47% गिरकर 70,370 पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी (Nifty50) इंडेक्‍स 333 अंक या 1.54% गिरकर 21,238 पर बंद हुआ. इसके अलावा, बैंक निफ्टी (Bank Nifty) 1043 अंक लुढ़कर 45,015 पर बंद हुआ. मिडकैप निफ्टी भी 268 अंक गिरा और 10353 स्‍तर पर बंद हुआ. 

Advertisement

BSE वेबसाइट के मुताबिक, मंगलवार को शुरुआती कारोबार में Sensex उछाल के साथ 71,868.20 पर खुला और कुछ ही देर में 72000 लेवल को क्रॉस कर गया और आज Sensex का लो लेवल 70,234.55 था. ऐसे में देखें तो दिन के हाई लेवल से सेंसेक्‍स 1804 प्‍वाइंट गिर गया. निफ्टी के दिन का हाई लेवल 21,750.25 और लो लेवल 21,192.60 रहा. यानी दिन के हाई लेवल से यह 558 अंक गिरा. 

निवेशकों का 8 लाख करोड़ साफ 
बीएसई एम-कैप के अनुसार निवेशकों की संपत्ति 8.01 लाख करोड़ रुपये गिरकर 366.39 लाख करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले सत्र में मार्केट कैप 374.40 लाख करोड़ रुपये था. एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank Share), रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries Share), एक्सिस बैंक (Axis Bank), हिंदुस्तान यूनिलीवर, SBI, एलएंडटी (L&T Share) और इंडसइंड बैंक जैसे फ्रंटलाइन शेयरों में आज भारी गिरावट देखने को मिली. 

Advertisement

52वीक के निचले स्‍तर पर बीएसई के 24 स्‍टॉक्‍स 
बीएसई के टॉप शेयरों में से कम से कम 24 स्टॉक अपने 52-सप्ताह के न्यूनतम स्तर पर पहुंच थे. HDFC बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, ओरिएंट इलेक्ट्रिक, वीआईपी इंडस्ट्रीज और जी एंटरटेनमेंट जैसे बीएसई शेयरों ने अपने-अपने एक साल के निचले स्तर को टच किया. 

32 फीसदी तक टूटा ये शेयर 
ZEE के शेयर 32 फीसदी टूटकर 155.95 रुपये पर बंद हुआ. IRCON इंटरनेशनल के शेयर 14 फीसदी लुढ़कर 229.65 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ. हुडको 10.67 फीसदी गिरा, ओबेरॉय रियल्टी 9 फीसदी, RVNL 10 फीसदी और IRCTC के शेयर 9 फीसदी तक टूट गया. 

FII ने इतने बेचे शेयर 
जनवरी में अब तक FII ने भारतीय शेयरों में 23,583 करोड़ रुपये से अधिक की बिक्री की है. दूसरी ओर घरेलू संस्थान बिकवाली के प्रभाव को कम करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने जनवरी में अब तक 10,274 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.) 
 

Live TV

Advertisement
Advertisement