scorecardresearch
 

Stock Market Crash: बाजार में हाहाकार, 900 अंक फिसला सेंसेक्स... ताश के पत्तों की तरह बिखरे ये 5 शेयर

Stock Market Crash Today : शेयर बाजार में बुधवार को कारोबार शुरू होने के अगले ही पल कोहराम मच गया. BSE का सेंसेक्स जहां 800 अंक से ज्यादा बिखर गया, जबकि Sensex बीते कारोबारी दिन 80000 के पार क्लोज हुआ था.

Advertisement
X
शेयर बाजार खुलते हैं सेंसेक्स और निफ्टी धड़ाम
शेयर बाजार खुलते हैं सेंसेक्स और निफ्टी धड़ाम

भारतीय शेयर बाजार (Stock Market Crash) में जहां बीते कारोबारी दिन मंगलवार को जोरदार तेजी देखने को मिली थी और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 80,000 के स्तर के पार क्लोज हुआ था, तो वहीं बुधवार को ये तेजी जारी नहीं रह सकी और शेयर बाजार खुलने के कुछ ही मिनटों बाद धराशायी हो गया. हालांकि, BSE Sensex ने  जैसे ही कारोबार शुरू किया अपना नया ऑल टाइम रिकॉर्ड लेवल छू लिया और अगले ही पर बिखरने लगा. सेंसेक्स 900 अंक से ज्यादा फिसलकर कारोबार कर रहा था, जबकि NSE Nifty 240 अंक से ज्यादा गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा था. 

Advertisement

रिकॉर्ड बनाकर धराशायी हुआ सेंसेक्स
सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार (Share Market) में हाहाकार मचा हुआ नजर आ रहा है. Sensex इंडेक्स ने अपने पिछले बंद 80,351 से बढ़त लेते हुए 80,451.36 के नए ऑल टाइम हाई लेवल पर कारोबार तो शुरू किया, लेकिन ये तेजी कायम नहीं रख सका. खबर लिखे जाने तक सुबह 10.40 बजे पर सेंसेक्स 858.37 की गिरावट के साथ 79,505 के लेवल पर और 11 बजते-बजते ये 900 अंक की गिरावट के साथ 79,446 के स्तर पर पहुंचकर कारोबार कर रहा था. बीते कारोबारी दिन ये 80,000 के पार क्लोज हुआ था. 

Nifty ने भी लगा दिया गोता
सेंसेक्स की तरह ही Nifty-50 भी बुरी तरह टूटा. एनएसई इंडेक्स ने अपने पिछले बंद 24,433 की तुलना में तेजी के साथ 24,459.85 के लेवल पर कारोबार शुरू किया था और कुछ ही मिनटों में ये सेंसेक्स के कदम से कदम मिलते हुए धड़ाम हो गया. खबर लिखे जाने तक NIFTY 252.95 या 1.04 फीसदी फिसलकर 24,180.25 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. 

Advertisement

ये 5 शेयर सबसे ज्यादा टूटे
अचानक शेयर बाजार में आई इस बड़ी गिरावट के चलते बीएसई पर लिस्टेड 30 कंपनियों में से 29 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे. जिन पांच शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली, उनमें लार्जकैप कंपनियों में शामिल महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर (M&M Share) करीब 7 फीसदी टूटकर 2720 रुपये पर आ गया. मिड कैप कंपनियों में SAIL Share 4.27% और SJVN Stock 3.75% टूटकर कारोबार कर रहा था. स्मालकैप कंपनियों में शामिल TARC Share 7% तो NFL Share 6 फीसदी तक फिसल गया. 

ये बडे स्टॉक्स भी लाल निशान पर
सबसे ज्यादा गिरावट वाले 5 शेयरों के अलावा जिन शेयरों में जोरदार गिरावट दर्ज की गई. उनमें HCL Tech Share 3%, Tata Steel Share 2%, Tata Motirs Share 1.80%, Ultratech Cement Share 1.50% और मुकेश अंबानी का Reliance Share 1.50% के आस-पास गिरकर कारोबार कर रहा था. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Live TV

Advertisement
Advertisement