शेयर बाजार में पिछले कुछ दिनों से गिरावट का सिलसिला जारी है. आज यानी 29 मई 2024 को बाजार में भारी गिरावट (Stock Market Crash) देखी गई है. सेंसेक्स 668 अंक टूटकर 74502 लेवल पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 183 अंक गिरकर 22,704 लेवल पर बंद हुआ. वहीं बैंक निफ्टी में 640 अंक की गिरावट आई और यह 48500 पर रहा. BSE के टॉप 30 शेयरों में से सिर्फ 6 स्टॉक में तेजी रही, जबकि 24 स्टॉक लाल निशान पर बंद हुए.
बीएसई के टॉप 30 शेयरों में से सबसे ज्यादा गिरावट टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) के शेयरों में 2.26 फीसदी का हुआ. इसके बाद बाजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर करीब 2 फीसदी तक टूट गए. पावरग्रिड के शेयर 1.33 फीसदी चढ़कर 316.95 रुपये पर बंद हुए.
NSE के कुल 2,715 शेयरों में से 1,124 स्टॉक में तेजी रही, जबकि 1,481 स्टॉक में बड़ी गिरावट आई. वहीं 110 शेयर अनचेंज रहे. 74 शेयर 52 सप्ताह के हाई पर थे और 40 शेयर 52 सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंच गए. एनएसई के 107 शेयरों में अपर सर्किट रहा और 98 स्टॉक में लोअर सर्किट लगा.
इन पांच शेयरों में बड़ी गिरावट
PNB Housing Finance के शेयर आज 6.61 फीसदी टूटकर 735 रुपये पर बंद हुआ. उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक के शेयर में आज करीब 5 फीसदी की गिरावट आई. इसके अलावा, डिलिवरी के शेयर में 3.26 फीसदी, आईसीआईसीआई प्रूडेशियल 4.52 फीसदी और IRCTC के शेयर में 3.71 फीसदी की गिरावट आई.
12 फीसदी तक चढ़े ये स्टॉक
गिरते बाजार में भी कुछ शेयरों ने शानदार रैली दिखाई है. आज टीटागढ़ रेल सिस्टम के शेयर करीब 12 फीसदी चढ़कर 1400 पर बंद हुए. इसके साथ Cochin Shipyard के शेयर 5.7 फीसदी चढ़कर 2018 रुपये, हुडको के शेयर 5 फीसदी चढ़कर 262 रुपये, मझगांव डॉक शिपयॉर्ड 11 फीसदी चढ़कर 3,357 रुपये, भारत डायनेमिक के शेयर 6 फीसदी और संवर्धन मदर के शेयर में 4 फीसदी की तेजी आई.
(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें.)