अचानक आज शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. कारोबार की शुरुआत के दौरान ही शेयर बाजार दबाव में दिख रहा था, जिसके बाद अब सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में बड़ी गिरावट आई है. Sensex 79,713.14 पर खुला था, लेकिन अब 1409 अंक याह 1.77 फीसदी टूटकर 78,316 पर आ चुका है. इसी तरह Nifty सोमवार को 24,315.75 अंक पर खुला था, लेकिन अब 454 अंक टूटकर 23,850 पर कारोबार कर रहा था.
BSE सेंसेक्स के टॉप 30 शेयरों में से 28 शेयर बड़ी गिरावट पर कारोबार कर रहे थे, जबकि सिर्फ 2 शेयरों में तेजी देखी जा रही है. सबसे ज्यादा तेजी महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में 2.39 फीसदी की है. वहीं सबसे ज्यादा गिरावट सनफार्मा के शेयरों में 4 फीसदी की हुई है. देश की सबसे बड़ी कंपनी Reliance Industries के शेयर भी 2.64 फीसदी टूट चुके हैं, जिस कारण मार्केट में और दबाव बढ़ा है.
निवेशकों के 8.44 लाख करोड़ डूबे
आज Reliance Industries, Infosys, ICICI Bank, HDFC Bank और Sun Pharma ने मार्केट की गिरावट बड़ा योगदान दिया है. जिस कारण बीएसई मार्केट कैप 8.44 लाख करोड़ रुपये घटकर 439.66 लाख करोड़ रुपये हो चुका है.
इन सेक्टर्स में भारी गिरावट
सेक्टर्स की बात करें तो सभी क्षेत्रों में गिरावट जारी है. मीडिया सेक्टर में 2.66 फीसदी और ऑयल एंड गैस सेक्टर में 2.47 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. वहीं इसके बाद फाइनेंस, ऑटो, बैंक और कंज्यूमर सेक्टर में भी गिरावट हावी है. इन सभी सेक्टर्स में गिरावट के साथ ही निवेशकों का बड़ा नुकसान होता हुआ दिख रहा है.

बिखर गए ये 10 शेयर
82 शेयरों में लोअर सर्किट
एनएसई के 2,673 शेयरों में से 430 शेयरों में तेजी देखी जा रही है, जबकि 2,193 शेयर गिरावट पर कारोबार कर रहे हैं. वहीं 50 शेयर अनचेंज हैं. 61 शेयर 52 सप्ताह के हाई लेवल पर कारोबार कर रहे हैं, जबकि 19 शेयर 52 सप्ताह के निचले स्तर पर आ गए हैं. 104 शेयरों में अपर सर्किट देखा जा रहा है और 82 शेयर लोअर सर्किट पर कारोबार करते दिख रहे हैं.
आज क्यों गिरा शेयर बाजार?
(नोट- शेयर बाजार में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)