scorecardresearch
 

Stock Market Crash: आज ये बड़ी वजह... शेयर बाजार में मचा हाहाकार, 940 अंक टूटा Sensex, बिखर गए स्‍टॉक!

सेंसेक्‍स 940 अंक गिरकर अभी 73670 पर कारोबार कर रहा है, जबकि निफ्टी 270 अंक टूटकर 22774 लेवल पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी बैंक 48250 पर बना हुआ है. रिलायंस और HDFC बैंक को छोड़कर BSE के टॉप 30 के सभी शेयर गिरावट पर हैं.

Advertisement
X
Stock Market Crash
Stock Market Crash

भारतीय शेयर बाजार (Stock Market Crash) में कुछ दिन के ठहराव के बाद आज फिर बड़ी गिरावट देखी जा रही है. निफ्टी 22300 के नीचे आ चुका है, तो सेंसेक्‍स में भी 940 अंकों की गिरावट देखी जा रही है. निफ्टी बैंक भी 500 से ज्‍यादा अंक टूट चुका है. यह बड़ी गिरावट ऐसे समय में आई है, जब अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप एक बार फिर मैक्सिकों, कनाडा और चीन पर टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. वहीं ग्‍लोबल मार्केट में भी बड़ी गिरावट रही है. 

Advertisement

सेंसेक्‍स 940 अंक गिरकर अभी 73670 पर कारोबार कर रहा है, जबकि निफ्टी 270 अंक टूटकर 22774 लेवल पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी बैंक 48250 पर बना हुआ है. रिलायंस और HDFC बैंक को छोड़कर BSE के टॉप 30 के सभी शेयर गिरावट पर हैं. सबसे बड़ी गिरावट Indusind बैंक में 4.50 फीसदी की देखी गई है. 

आज क्‍यों टूटा शेयर बाजार? 
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 4 मार्च से मैक्सिको और कनाडा टैरिफ की शुरुआत की घोषणा की है. वहीं चीन पर टैरिफ को और बढ़ाने का भी ऐलान किया है. इस ऐलान के बाद एनवीडिया में रातोंरात 8.5 प्रतिशत की गिरावट ने नैस्डैक को गिरा दिया. जिसका असर आज एशियाई बाजार पर भी दिखाई दिया और अब भारतीय बाजार भी बड़ी गिरावट में कारोबार कर रहा है. 

इसके अलावा, भारतीय शेयर बाजार में भारी बिकवाली देखी जा रही है. महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंडसइंड बैंक जैसे शेयर हैवी गिरावट में कारोबार कर रहे हैं. मिडकैप और स्‍मॉलकैप में भी बिकवाली तेज है.  

Advertisement

ये 10 शेयर ज्‍यादा गिरे
चंबल फर्टलाइजर शेयर करीब 7 फीसदी गिरा, रेडिगटन के शेयर में 6.8 फीसदी, क्रेडिट एक्‍सेस में 6 फीसदी, पतंजलि फूड 10 फीसदी, IREDA शेयर 7 फीसदी, Hexacom करीब 5 प्रतिशत, इंफोएज करीब 6 फीसदी, टेक महिंद्रा 5 फीसदी, Indusind Bank के शेयर 4.50 फीसदी और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर करीब 5 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहे थे. 

7 लाख करोड़ स्‍वाहा! 
Sensex में 900 pts से ज्‍यादा गिरावट के कारण शुक्रवार को निवेशकों का एक बड़ा अमाउंट नुकसान में चला गया. बीएसई मार्केट कैप आज 6.72 लाख करोड़ रुपये घटकर 386.38 लाख करोड़ रुपये हो गया, जो कल मार्केट क्‍लोज होने तक 393.10 लाख करोड़ रुपये था. 

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.) 

Live TV

Advertisement
Advertisement