सुबह की अच्छी शुरुआत के बाद आज शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी जा रही है. गुरुवार को दोपहर के बाद शेयर बाजार भरभराकर टूट गया. बीएसई Sensex 1190 अंक से ज्यादा गिर गया और वहीं निफ्टी में 360 अंक से ज्यादा की गिरावट आई है. सेंसेक्स 79,043 और निफ्टी 23,914.15 पर कारोबार कर रहा था. निफ्टी बैंक की बात करें तो 370 अंक ढह चुका है और 51930 पर कारोबार कर रहा था.
बीएसई सेंसेक्स के टॉप 30 शेयरों की बात करें तो SBI को छोड़कर सभी स्टॉक में भारी गिरावट हुई है. सबसे ज्यादा आईटी सेक्टर्स के शेयर टूटे हैं. Infosys 3.50 फीसदी, अडानी पोर्ट 3 फीसदी, बजाज फाइनेंस 2.90 फीसदी, टीसीएस, Reliance Industries, HCL Tech और नेस्ले इंडिया के शेयर 3 फीसदी तक गिरे हैं.
आज किन वजहों से गिरा शेयर बाजार?
खूब टूटे ये 10 शेयर
शेयर बाजार में आज गिरावट के कारण कई शेयरों में गिरावट आई है, लेकिन उनमें से 10 ऐसे भी स्टॉक हैं, जिसमें भारी बिकवाली दिखाई दी है. सबसे ज्यादा गिरावट अम्बर इंटरप्राइजेज के शेयर 7.6 फीसदी टूटकर 5982 रुपये पर है. ट्रिब्यून टर्बाइन के शेयर 5 फीसदी गिरकर 795 रुपये पर है. एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस 5.20 फीसदी, इंफोसिस 3.57 फीसदी, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस 3.52 फीसदी, मैक्स फिन सर्विसेज 4.20 फीसदी, मैक्स हेल्थकेयर 2.90 फीसदी, ईस्कॉर्ट्स के शेयर 2.12 फीसदी और टाटा टेली सर्विसेज 4.23 फीसदी गिर गया है.
निवेशकों को तगड़ा नुकसान
बाजार में गिरावट के साथ ही बीएसई मार्केट कैपिटलाइजेशन में भी कमी आई है. बीएसई मार्केट कैपिटलाइजेशन 1.07 लाख करोड़ रुपये घटकर 4,43,40,890 करोड़ रुपये हो चुका है.
(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)