scorecardresearch
 

Stock Market Crash: शेयर बाजार में मचा हाहाकार... तो एक झटके में 800000 करोड़ स्‍वाहा, इन शेयरों में बड़ी गिरावट

Sensex दोपहर 12 बजे 457 अंक गिरकर 73,765.35 पर और 138 अंक टूटकर 22,380.65 पर कारोबार कर रहा था. वहीं ईरान-इजराइल तनाव के कारण सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 736 अंक गिरकर 73,508 पर पहुंच गया था.

Advertisement
X
निवेशकों को भारी नुुकसान
निवेशकों को भारी नुुकसान

ईरान-इजरायल के बीच युद्ध (Iran-Israel War) जैसे हालत बनने से भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को हहाकार मच गया. सेंसेक्‍स और निफ्टी खुलते ही धड़ाम हो गए. सेंसेक्‍स (Sensex) 900 अंक से ज्‍यादा टूटकर खुला तो वहीं Nifty में भी 200 अंकों की ज्‍यादा गिरावट आई. स्‍मॉल कैप, मिडकैप, निफ्टी नेक्‍स्‍ट 50 से लेकर बैंक निफ्टी (Bank Nifty) तक सभी में गिरावट हुई है. 

Advertisement

Sensex दोपहर 12 बजे 457 अंक गिरकर 73,765.35 पर और 138 अंक टूटकर 22,380.65 पर कारोबार कर रहा था. वहीं ईरान-इजराइल तनाव के कारण सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 736 अंक गिरकर 73,508 पर पहुंच गया था. दलाल स्ट्रीट पर भारी बिकावली के कारण निफ्टी भी 234 अंक फिसलकर 22,285 पर आ गया था, जिस कारण एक झटके में निवेशकों के 8 लाख करोड़ रुपये स्‍वाहा हो गए थे. 

निवेशकों को 8 लाख करोड़ का नुकसान
12 अप्रैल को पिछले कारोबारी सत्र में दर्ज किए गए 399.67 लाख करोड़ रुपये के मूल्यांकन की तुलना में निवेशकों की संपत्ति 8.21 लाख करोड़ रुपये घटकर 391.46 लाख करोड़ रुपये हो गई. बीएसई के टाटा मोटर्स, बजाज फिनसर्व, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी और एसबीआई जैसे स्टॉक में सबसे ज्‍यादा गिरावट हुई. 

बीएसई पर 19 इंडेक्‍स लाल निशान पर 
आज बीएसई पर सभी 19 सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे थे. दलाल स्ट्रीट पर आज पूंजीगत सामान, बैंकिंग, ऑटो, IT, तेल और गैस शेयरों में गिरावट हुई. बीएसई पूंजीगत सामान, बैंकेक्स, ऑटो, आईटी, धातु, तेल और गैस इंडेक्‍स 695 अंक तक गिर गए. 

Advertisement

ये शेयर सबसे ज्‍यादा गिरे 
रेलवे स्‍टॉक IRFC करीब 6 फीसदी, जियो फाइनेंस सर्विसेज 5 फीसदी, अडानी ग्रीन सॉल्‍युशन 4 फीसदी, अडानी टोटल गैस 4 फीसदी,  DLF 4 प्रतिशत की गिरावट हुई है. वहीं SJVN के शेयर आज 6 फीसदी, टाटा केमिकल्‍स 5 प्रतिशत और NBCC इंडिया के शेयरों में 6.5 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली. 

विदेशी निवेशकों ने बेचे इतने शेयर 
गौरतलब है कि एनएसई के डाटा के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 8027 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची, जबकि घरेलू निवेशकों ने 6341 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे. 

Live TV

Advertisement
Advertisement