scorecardresearch
 

Stock Market Crash: आज हिल गया शेयर बाजार... Sensex 1272 अंक गिरा, सबसे ज्‍यादा टूटे ये 10 स्‍टॉक

BSE सेंसेक्‍स के टॉप 30 शेयरों में से 25 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे, जबकि 5 शेयर हरे निशान पर कारोबार करते हुए बंद हुए. सबसे ज्‍यादा AXIS बैंक के शेयर 3.15 फीसदी की गिरावट आई, जो 1232 रुपये पर था.

Advertisement
X
Stock Market Crash
Stock Market Crash

शुरुआती कारोबार से ही आज शेयर बाजार में भारी गिरावट (Stock Market Crash) देखी गई. हालांकि बाजार बंद होने तक सेंसेक्‍स (Sensex) 1272 अंक या 1.49 फीसदी तक टूट गया और 84,299 लेवल पर बंद हुआ. वहीं 50 शेयरों वाला निफ्टी (Nifty) 356 अंक से ज्‍यादा या 1.36% गिरकर 25,822.25 अंक पर था. दोनों इंडेक्‍स के अलावा बैंक निफ्टी 849 अंक टूटकर 52984 पर क्‍लोज हुआ. स्‍मॉल कैप से लेकर लार्ज कैप के शेयरों में हैवी गिरावट देखी गई. 

Advertisement

BSE सेंसेक्‍स के टॉप 30 शेयरों में से 25 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे, जबकि 5 शेयर हरे निशान पर कारोबार करते हुए बंद हुए. सबसे ज्‍यादा AXIS बैंक के शेयर 3.15 फीसदी की गिरावट आई, जो 1232 रुपये पर था. इसके बाद 3 फीसदी से ज्‍यादा गिरावट रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के शेयर (RIL) में हुआ और यह 2957.95 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ. इसके अलावा, HDFC Bank, टेक महिंद्रा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक और बजाज फाइनेंस के शेयरों में गिरावट आई. 

ये 10 शेयर सबसे ज्‍यादा गिरे 

  • लार्ज कैप स्‍टॉक- मैक्रोटेक देव्‍स के शेयर में 5 फीसदी की गिरावट आई. इसके बाद अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर में 4 फीसदी की गिरावट आई और हीरोमोटोकॉर्प के शेयर 4.11 फीसदी टूटे. 
  • स्‍मॉल कैप स्टॉक- स्‍टारलिंक के शेयर 5 फीसदी टूटे, आधार हाउसिंग फाइनेंस के शेयर 3.91 फीसदी गिरे, राइट्स के शेयर 3.68 फीसदी गिरे और IIFL Finance के स्टॉक 3.11 फीसदी गिरे. 
  • मिडकैप स्‍टॉक- Bharti Hexacom के शेयर में 4 फीसदी, इंडिया होटल कॉर्पोरेशन के शेयर 3.60 फीसदी, ऑरोबिंडो फॉर्मा के शेयर 3.35 फीसदी तक टूट गए. 

3 लाख करोड़ का नुकसान 
शेयर बाजार में आज भारी गिरावट के बीच बीएसई सेंसेक्‍स का मार्केट कैप 3.60 लाख रुपये कम होकर 4,74,32,594 करोड़ पर आ गया. वहीं एक दिन पहले सेंसेक्‍स का मार्केट कैप 4,77,93,022.68 करोड़ रुपये था. यानी आज निवेशकों के वैल्‍यूवेशन में 3.60 लाख रुपये की कमी आई है. 

Advertisement

108 शेयर में लोअर सर्किट 
नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज पर आज 125 शेयरों ने अपर सर्किट को टच किया, जबकि 108 शेयरों में लोअर सर्किट देखा गया. इसके अलावा, 160 शेयर 52 सप्‍ताह के हाई लेवल पर पहुंच गए. वहीं 72 शेयर 52 सप्‍ताह के निचले स्‍तर पर थे. वहीं कुल 2,888 शेयरों में से 1,692 शेयरों में गिरावट आई और 1,123 शेयर उछाल पर थे. 73 शेयर अनचेंज दिखाई दिए. 

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)

Live TV

Advertisement
Advertisement