scorecardresearch
 

Stock Market Crash: आज फिर शेयर बाजार धड़ाम, देखते ही देखते 1.3 लाख करोड़ स्वाहा... ये 5 स्टॉक्स सबसे ज्यादा गिरे

Stock Market Crash: बुधवार को शेयर बाजार के दोनों इंडेक्स Sensex और Nifty लाल निशान पर खुले थे. महज 40 मिनट के कारोबार के दौरान ही बीएसई के सेंसेक्स ने 550 अंक का गोता लगा दिया.

Advertisement
X
शेयर बाजार में कारोबार शुरु होते ही बुरी तरह फिसल गया सेंसेक्स
शेयर बाजार में कारोबार शुरु होते ही बुरी तरह फिसल गया सेंसेक्स

शेयर बाजार (Stock Market) में बुधवार को एक बार फिर बड़ी गिरावट देखने को मिली. बाजार खुलने के कुछ ही देर बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 550 अंक से ज्यादा टूट गया, तो वहीं निफ्टी में 150 अंकों से ज्यादा की गिरावट आई. Sensex-Nifty में आई इस शुरुआती गिरावट में कुछ ही मिनटों में शेयर बाजार निवेशकों की 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम स्वाहा हो गई. इस दौरान सबसे ज्यादा गिरावट पीएनबी हाउसिंग के शेयर (PNB Housing Share Fall) देखने को मिली. 

Advertisement

देखते ही देखते बिखर गया सेंसेक्स
शेयर बाजार (Share Market) ने गुरुवार को गिरावट के साथ लाल निशान पर कारोबार की शुरुआत की. BSE Sensex 323.98 अंक या 0.43 फीसदी की गिरावट लेकर 74,846.47 के लेवल पर ओपन हुआ और देखते ही देखते कुछ ही मिनटों के कारोबार के दौरान 74,529.56 के स्तर तक फिसल गया. खबर लिखे जाने तक सुबह 11.35 बजे पर सेंसेक्स 590.63 अंक या 0.80 फीसदी की गिरावट के साथ 74,580 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. 

निफ्टी ने भी लगाया तगड़ा गोता
Sensex के साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी इंडेक्स भी बाजार खुलते ही धराशायी हो गया. मार्केट ओपन होने पर Nifty 109.10 अंक या 0.48 फीसदी गिरकर 22,779.10 के लेवल पर खुला था. वहीं खबर लिखे जाने तक निफ्टी अपने पिछले बंद 22,888.15 के स्तर से फिसलते हुए लाल निशान पर कारोबार कर रहा था. NIFTY 50 172.30 अंक या 0.75 फीसदी फिसलकर 22,715.85 के लेवल पर पहुंच गया था. 

Advertisement

PNB हाउसिंग समेत ये शेयर फिसले
शेयर बाजार में कारोबार शुरू होने पर 974 शेयरों में तेजी दर्ज की गई थी, जबकि 1387 शेयर ऐसे थे, जो गिरावट के साथ खुले थे. वहीं 97 शेयरों की स्थिति में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला था. इस दौरान जिन पांच शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट आई, उनमें PNB Housing Finance Share सबसे आगे रहा और इसमें 7 फीसदी तक की गिरावट आई. इसके अलावा Hindware Share 7 फीसदी, Ujjivan Small Finance Share 6 फीसदी, IRCTC Share 4.28 फीसदी और ICICI Bank Share 2.11 फीसदी तक टूट गया. 

इसके अलावा बाजार में गिरावट के बीच BPCL, M&M, SBI Life Insurance, NTPC और Tata Consumers का शेयर भी टूटकर कारोबार कर रहा था. वहीं इसके विपरीत जिन शेयरों में तेजी देखने को मिली, उनमें Paytm Share 5%, PowerGrid Share 1.15%, SunPharma Share 1.10% चढ़कर कारोबार कर रहे थे. 

निवेशकों के 1.3 लाख करोड़ रुपये डूबे
शेयर बाजार में आई इस गिरावट के चलते कुछ ही देर में BSE Market Cap पिछले कारोबारी सत्र के 416.92 लाख करोड़ रुपये से घटकर 415.58 लाख करोड़ रुपये पर आ गया. इस हिसाब से देखें तो मिनटों में निवेशकों की करीब 1.3 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति स्वाहा हो गई. बता दें कि बुधवार को 34 शेयरों ने अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर को छुआ.

Advertisement

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Live TV

Advertisement
Advertisement