scorecardresearch
 

Stock Market Crash: देखते ही देखते बिखर गया शेयर बाजार... इन 10 शेयरों ने कराया तगड़ा घाटा, वोडाफोन 14% टूटा

Share Market Crash: शेयर बाजार में बुधवार को आई तगड़ी गिरावट के बीच लार्ज कैप और मिड कैप दोनों ही कंपनियों के शेयर भरभराकर टूटे. टेलीकॉम कंपनी Voda-Idea Share 13.88 फीसदी की बड़ी गिरावट के साथ 13.65 रुपये पर बंद हुआ.

Advertisement
X
सेंसेक्स 700 अंक से ज्यादा तो निफ्टी 250 अंक फिसलकर हुआ बंद
सेंसेक्स 700 अंक से ज्यादा तो निफ्टी 250 अंक फिसलकर हुआ बंद

शेयर बाजार (Stock Market) के लिए बुधवार को दिन बेहद खराब रहा. हरे निशान पर खुलने के बाद बाजार के दोनों इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) कारोबार खत्म होते-होते धराशायी हो गए. बीएसई का सेंसेक्स 700 अंक से ज्यादा फिसला, जबकि एनएसई का निफ्टी इंडेक्स करीब 250 अंक फिसलकर क्लोज हुआ. Stock Market Crash होने के साथ ही लार्ज कैप और मिड कैप कंपनियों के 10 शेयर बुरी तरह लुढ़के और अपने निवेशकों का तगड़ा घाटा करा दिया. 

Advertisement

सेंसेक्स 790, तो निफ्टी 247 अंक टूटा
सबसे पहले बात करते हैं सेंसेक्स और निफ्टी की, तो बता दें बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला BSE Sensex मामूली तेजी के साथ 73,162.82 के लेवल पर ओपन हुआ था, लेकिर दिन का कारोबार खत्म होने पर ये 790.34 अंक या 1.08 फीसदी टूटकर 72,304.88 के स्तर पर क्लोज हुआ. NSE Nifty की बात करें तो इसने कारोबार की शुरुआत 22,214.10 के लेवल की थी, लेकिन मार्केट बंद होने तक यह गिरते-गिरते 21,951.15 के लेवल पर पहुंच गया. निफ्टी में 247.20 अंक या 1.11 फीसदी की गिरावट आई. 

वोडाफोन-आइडिया का शेयर हुआ धड़ाम
कारोबार के दौरान लार्ज कैप और मिड कैप दोनों ही सेक्टर की कंपनियों ने अपने निवेशकों को तगड़ा नुकसान कराया है. इस मामले में टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन-आइडिया शेयर (Voda-Idea Share) सबसे ज्यादा फिसला. Vodafone Idea Ltd का स्टॉक 15.50 रुपये के लेवल पर ओपन हुआ और अंत में 13.88 फीसदी की बड़ी गिरावट के साथ 13.65 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन भी घटकर 66,370 करोड़ रुपये रह गया. 

Advertisement

इन मिडकैप स्टॉक्स ने भी डुबोया पैसा
निवेशकों का पैसा डुबोने वाली अन्य मिडकैप कंपनियों में गोदरेज प्रॉपर्टीज का स्टॉक भी बुरी तरह से टूटा और 2480.05 रुपये पर खुलने के बाद 2353 रुपये के लेवल पर क्लोज हुआ. कारोबार के दौरान Godreh Properties Share 5.62 फीसदी फिसल गया. अगला नाम यस बैंक का है. इसका शेयर 4.58 फीसदी की गिरावट के साथ 23.95 रुपये के लेवल पर क्लोज हुआ. Canara Bank Share 3.74 फीसदी फिसलकर 550.50 रुपये पर, जबकि अरबपति गौतम अडानी की कंपनी एसीसी का शेयर (ACC Stock) 3.76 फीसदी गिरकर 2569 रुपये पर बंद हुआ. 

लार्जकैप सेक्शन में ये शेयर बुरी तरह टूटे
बात करें लॉर्डकैप कंपनियों के शेयरों की, तो शेयर मार्केट क्रैश होने के साथ ही Wipro, IndusInd Bank से लेकर Maruti Suzuki तक के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है. इंडसइंड बैंक का शेयर 3.15 फीसदी की गिरावट के साथ 1446.05 रुपये पर बंद हुआ. तो वहीं विप्रो का स्टॉक (Wipro Share) 2.94 फीसदी की गिरावट लेते हुए 515.80 रुपये पर क्लोज हुआ. लिस्ट में अगला नाम मारुति सुजुकी का है. Maruti Suzuki India Share 2.96 फीसदी फिसलकर 11,160 रुपये पर बंद हुआ. 

अपोलो हॉस्पिटल के शेयर का दाम इतना घटा
इन शेयरों के अलावा जिन कंपनियों में बड़ा गिरावट देखने को मिली या कहें कि बुधवार को शेयर बाजार के सबसे बड़े लूजर साबित हुए. उनमें Apollo Hospitals Enterprise Limited का शेयर 3.77 फीसदी या 249.80 रुपये की गिरावट के साथ 6,370.80 रुपये पर क्लोज हुआ. इसके साथ ही ऑटोमोबाइल सेक्टर की दिग्गज कंपनी Eicher Motors Ltd स्टॉक 3.57 फीसदी या 142.75 रुपये की कमी के साथ 3,860.00 रुपये पर बंद हुआ. 

Advertisement

Adani Group की अडानी एंटरप्राइजेज से लेकर अडानी एनर्जी तक सभी 10 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर बंद हुआ. BSE पर अडानी एंटरप्राइजेज का स्टॉक (Adani Enterprises Share) 2.53 फीसदी गिरकर 3,218.90 रुपये क्लोज हुआ. इसके अलावा Adani Ports Share 2.52 फीसदी फिसलकर 1296 रुपये पर क्लोज हुआ. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Live TV

Advertisement
Advertisement